Uttar Pradesh

माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बृजेश पाठक ने किया अवध ब्लड बैंक का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक जी ने आज अवध हॉस्पिटल , आलमबाग में स्तिथ अवध ब्लड बैंक का उद्घाटन किया । पाठक जी ने ब्लड बैंक में रक्तदान से लेकर उसके पूरे प्रोसेस को समझा , सतेंद्र भवनानी प्रबंधन , ब्लड बैंक ने बताया कैसे एक रक्त से प्लाज्मा और प्लेटलेट्स भी बनाये जाते हैं , उन्होंने बताया कि आधुनिक उपकरणों व इतनी सुसज्जित ब्लड बैंक पूरे शहर में नही हैं ।माननीय महापौर जी ने अपने उद्बोधन में बताया की अवध हॉस्पिटल हमेशा से गरीबो को निसाहयों की मदद करता हैं , और ब्लड बैंक के खुल जाने से पूरे लखनऊ व अपने एरिया के लिए वरदान साबित होगा ।
स्वास्थ्य मंत्री जी ने अपने उदबोधन में बताया कि अवध के संथापक सतेंद्र भवनानी समाज कि सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं , और आगे भी इसी तरह लोगो की मदद करते रहें ।
रक्तदान करने वालो का स्मृति चिन्ह देकर डॉ विनीत अग्रवाल ने सम्मान किया ।
इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ डॉक्टर्स के साथ साई हरीश लाल जी, अतुल राजपाल , अशोक मोतियानी , मोहन दास लधानी , अनिल बजाज, इंदर नारंग , पुष्कर , मनीष , अमित , राजीव , विनोद भवनानी आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button
Event Services