Sports

4 दिन में 30 राज्यों के 800 खिलाड़ी होंगे शामिल, डिप्टी सीएम ने की शुरुआत लखनऊ में 5th नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज

गुरुवार को लखनऊ में 5वीं राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया। राजधानी के डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय परिसर में पैरा बैडमिंटन एसोसिएशन और गर्व फाउंडेशन के सहयोग से 23 से 26 मार्च तक इसका आयोजन किया जा रहा हैं। इसमें 30 राज्यों के 800 से ज्यादा खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद हैं।

इस दौरान ACS नवनीत सहगल समेत ओलिंपिक एसोसिएशन के भी तमाम सदस्य चुने गए। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि यह आयोजन टेलेंट हंट प्रोग्राम और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए चयन के लिए एक मंच हैं। जहां खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा।

शमिल होने वाले खिलाड़ियों में पदश्री और खेल रत्न पुरस्कार विजेता प्रमोद भगत, खेल रत्न कृष्णा नागर, अर्जुन पुरस्कार विजेता पारूल परमार, मानसी जोशी, राज कुमार, मनोज सरकार, सुहास एलवाई शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services