Entertainment

टीवी के फेमस सीरियल ‘कुबूल है’ फेम एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने तस्वीर शेयर की

टीवी के फेमस सीरियल ‘कुबूल है’ फेम एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) हाल ही में मां बनी हैं। बीते दिनों पूजा के पति कुणाल वर्मा (Kunal Verma) ने इस बात की जानकारी दी थी कि, पूजा ने 9 अक्टूबर 2020 की सुबह मुंबई के एक नर्सिंग होम में बेटे को जन्म दिया था। वहीं, अब पूजा ने अपने बेटे की पहली तस्वीर शेयर करते हुए एक खुलासा भी किया है, जिसे आपको जरूर जानना चाहिए।

दरअसल, 14 अक्टूबर 2020 को पूजा बनर्जी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पति संग अपनी

Puja Banerjee and Kunal Verma

और अपने न्यू बोर्न बेबी की एक तस्वीर शेयर की। ये तस्वीर अस्पताल की है, और कपल के चेहरे पर पैरेंट्स बनने की खुशी इस फोटो में साफ नजर आ रही है। हालांकि, इस फोटो में पूजा ने अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है। इसके साथ ही पूजा ने एक लंबा नोट शेयर करते हुए बताया है कि वो कैसे अपने बच्चे से 3 दिन तक दूर रहीं, और ये अनुभव उनके लिए कैसा था

इस बारे में बातते हुए पूजा ने लिखा, ‘मैं अपने अनुभव को शेयर कर रही हूं। सबसे पहले मैं आप

Puja Banerjee

सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने अपने प्यार और आशीर्वाद की बौछार हमारे लिटिल वन पर की, मुझे माफ करना कि मैं आप सभी को रिप्लाई नहीं कर सकी। ये जर्नी हम दोनों के लिए काफी भावुक कर देने वाली है। जैसा कि हम पिछले कुछ दिनों में बहुत कुछ कर चुके हैं। इसलिए शुरुआत पहले दिन से करते हैं। पूरी रात सोने के बाद हम उत्साह, चिंता, खुशी और हर तरह के इमोशंस के साथ 9 अक्टूबर 2020 की सुबह जल्दी अस्पताल पहुंचे। जैसा कि हम पहली बार अपने बच्चे को देखने वाले थे और हम इस दुनिया में उसका स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे।

इस पर आगे बताते हुए पूजा ने लिखा, ‘डॉक्टरों के साथ हमने पहले ये बात कर ली थी कि मेरे पति सर्जरी के दौरान मेरे मोरल सपोर्ट के लिए मेरे साथ ओटी के अंदर होंगे, लेकिन इस कोरोना वायरस के कारण उन्हें ओटी में आने की अनुमति नहीं दी गई थी, और मुझे इसके लिए अकेले ही जाना पड़ा था। जैसे ही मैं ओटी में प्रवेश कर रही थी, वैसे ही मेरी आंखों में आंसू आ गए क्योंकि मैं डर गई थी

Puja Banerjee and Kunal Verma

और ये सब मेरे लिए पहली बार था। मुझे कोई आइडिया नहीं था कि मेरे साथ क्या होने वाला है, लेकिन मुझे उम्मीद थी कि अगर मैं अपने पति के हाथों को पकड़ लूं तो मैं ठीक हो जाऊंगी। लेकिन मैं अकेले आगे बढ़ती गई और केवल एक चीज जो मेरे दिमाग में चल रही थी, वो थी हमारे बेबी की कल्पना करना कि वो कैसा या कैसी दिखती है। इसके बाद कुछ ही मिनटों में सर्जरी शुरू हो गई और मैं उसका पहली बार रोना सुन सकती थी, लेकिन मैं उसका चेहरा देख पाती कि उससे पहले वो उसे साफ करने के लिए ले गए। मैं उसके लिए रोमांचित थी और पहली बार उसे देखने के लिए इंतजार कर रही थी। तब उन्होंने मुझे कुछ सेकंड के लिए उसका चेहरा दिखाया और कहा कि अब आप उसे रिकवरी रूम में देखेंगी

Contacts for any kind of Coverage@adeventmedia:- join us on Facebook for other news. You can follow us on Twitter, & also Subscribe our youtube channel.

Related Articles

Back to top button
Event Services