Entertainment

एकता कपूर की XXX Season 2 ने बढ़ाई मुश्किलें…

एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपनी फिल्मों को लेकर हमशा विवादों में रहती हैं. एकता कपूर एक बार फिर से विवादों में घिर गई हैं. इस बार इसकी वजह उनकी वेब सीरीज ट्रिपल एक्स सीजन 2 है. बिहार के बेगूसराय की कोर्ट ने वेब सीरीज की निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) और उनकी मां शोभा कपूर को समन भेजा है. समन के अनुसार दोनों को 8 फरवरी को कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें...काली गर्दन को खूबसूरत बनाती है ये चीज

जवानों और उनकी पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणी

ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर वेब सीरीज ट्रिपल एक्स सीजन 2 प्रसारित हुई. इसके मेकर्स पर आरोप लगा है कि भारतीय सेना के जवानों और उनकी पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. बिहार के बेगूसराय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार ने इस मामले की सुनवाई की है. उन्होंने एकता और उनकी मां शोभा को कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए हैं. बरौनी थाने के सिमरिया आदर्श गांव के रहने वाले शंभू कुमार ने परिवाद दाखिल की थी.

बता दें, शंभू कुमार सेना का हिस्सा रहे हैं. शंभू का दावा है कि वेब सीरीज ट्रिपल एक्स सीजन 2 में भारतीय जवान और उनकी पत्नी के चरित्र को गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया जो कि अपमानजनक और शर्मनाक है. एकता कपूर (Ekta Kapoor) की ट्रिपल एक्स सीरीज रिलीज होते ही विवादों में आ गई. ये सीरीज पिछले साल जून में रिलीज हुई है. सीरीज को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध हुआ था. इस मामले में एकता और उनकी मां के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी.

एकता ने मांगी माफी

एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपनी इस वेब सीरीज के आपत्तिजनक सीन्स के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थी. इस फिल्म में एक भारतीय सैनिक की पत्नी को उसकी गैरमौजूदगी में दूसरे पुरुष से संबंध बनाते दिखाया गया. एकता ने बाद में ये बी साफ किया कि जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला उन्होंने सीन को सीरीज से हटवा दिया था. साथ ही इस पर उन्होंने सफाई भी देते हुए कहा था कि ये चूक के तहत हुआ था.

ये भी पढें..विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने रखा बेटी का नाम, शेयर की पहली तस्वीर

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services