Health

जानिए सर्दियों में कैसे पा सकते हैं सुपर सोफ्ट स्किन, इन क्रीम्स का करें उपयोग

ठंडी चिलचिलाती हवाओं और रोज़ाना गर्म पानी के इस्तेमाल से हमारी त्वचा सर्दी के मौसम में आसानी से रूखी और बेजान हो जाती है। ठंड के मौसम में चलने वाली शुष्क हवाएं त्वचा की नमी छीन लेती हैं, जिससे चेहरे का निखार छिन जाता है, यहां तक कि होंठ भी फटने लगते हैं। ऐसी स्किन का असर हमारा आत्मविश्वास पर भी पड़ता है। ऐसे में सबके लिए सर्दियों में अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना बहुत ज़रूरी है।

सर्द मौसम में भी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए एक अच्छे बॉडी लोशन या मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल ज़रूर करें। साथ ही ये भी ज़रूरी है कि आप अपनी त्वचा के टाइप के हिसाब से ही बॉडी लोशन चुनें। तो आइए जानते हैं कि कौन-कौन से बॉडी लोशन आपके काम आ सकते हैं।

1. इंटेन्स हाइड्रेशन बॉडी लोशन

इस बॉडी लोशन में त्वचा को निखारने के गुण हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन चमक उठती है। स्किन को मुलायम, हेल्दी और हाइड्रेट बनाने के लिए इसे ट्राई कर सकते हैं। ये काफी हल्की है इसलिए इससे त्वचा ज़्यादा ऑइली नहीं लगती। ये लोशन नॉर्मल से लेकर ड्राई स्किन टाइप के लिए है।

2. कोको बटर

कोको बटर नैचुरल फैट होता है, जो कोको बींस से बनता है। यह स्किन को नमी देने के साथ-साथ स्किन में भीतर से कसाव लाने में भी मदद करता है। इसमें मौजूद ऐंटीऑक्सीडैंट्स स्किन को हैल्दी रखते हैं। कोको बटर में विटामिन-ए की मात्रा अधिक होती है, जो सूर्य की हानिकारक किरणों से स्किन को बचाता है। कोको बटर युक्त लोशन के इस्तेमाल से स्किन मुलायम और खिली-खिली नज़र आती है।

3. हर्बल बॉडी बटर

ये बॉडी लोशन त्वचा को अंदर तक नमी पहुंचाता है। ये क्रीम एंटीऑक्सडेंट्स से भरपूर है। इससे लचीलापन बढ़ता है और त्वचा मुलायम हो जाती है। ये क्रीम खासकर उन लोगों के लिए है जिनकी त्वचा ज़्यादा ड्रा रहती है।

4. आल्मंड नरिशिंग बॉडी लोशन

ये लोशन आपको कई ब्रैंड्स में मिल जाएगा। यह पूरा दिन स्किन को सोफ्ट और सिल्की रखता है। ये त्वचा को न सिर्फ मॉइश्चराइज़ बल्कि बिगड़ी हुई त्वचा को ठीक भी करता है। ये SPF15 के साथ आता है जो त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है। ये सभी तरह की स्किन टाइप के लिए फायदेमंद है।

5. बॉडी मिल्क, शिया स्मूद

इसको लगाने से त्वचा हेल्दी और मुलायम हो जाती है। ये त्वचा को खराब होने से बचाता है। ये हल्का है और त्वचा इसे आराम से सोख लेती है। ये सभी तरह की त्वचा के लिए अच्छा है।

Related Articles

Back to top button
Event Services