NationalUttar Pradesh

सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं याजुषी पाठक

शाहजहांपुर।जनपद की जलालाबाद तहसील के गांव चक चंद्र सेन निवासी रिटायर्ड अध्यापक अनुग्रह नारायण पाठक की पोती याजुषी पाठक ने वाराणसी के सेन्ट जान्स स्कूल से बीएलडब्ल्यू की कक्षा 10 में टाप किया है। याजुषी के बड़े भाई भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत हैं | रविवार को आईसीएससी बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ। 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सेन्ट जान्स स्कूल बीएलडब्ल्यू की कक्षा 10 टॉपर याजुषी पाठक का कहना है कि आगे चलकर सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं। इसके लिए एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) में चयन के लिए प्रयासरत भी हूं। याजुषी के बडे़ भाई भी भारतीय सेना में लेफ्टीनेंट के पद पर कार्यरत हैं। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजन को देते हुए याजुषी ने कहा कि मेरे प्रेरणाश्रोत दादा जी (अवकाशी प्राप्त शिक्षक) और ताऊजी (अधिवक्ता दिल्ली उच्च न्यायालय) हैं। पिता डॉ.विवेक पाठक (असि.प्रोफेसर, विधि संकाय, बीएचयू) का कहना है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि बिटिया इसी तरह अपने परिश्रम से अपना सपना साकार करेगी। माँ डॉ.कुमकुम पाठक (पीडीएफ – भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली एवं वैदिक विज्ञान केन्द्र, बीएचयू) ने कहा कि याजुषी ने मदर्स डे का उपहार दिया है। बेटी ने अपने जीवन की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा में टॉप कर अपने आप को साबित किया है।

Related Articles

Back to top button
Event Services