Life Style

शादीशुदा भारतीयों की सेक्स लाइफ क्यों होती है तबाह, कपल्स ने सुनाई कहानी…

शादी के शुरूआती वक्त में तो कपल के बीच सेक्स को लेकर क्रेज रहता है लेकिन वक्त बीतने के साथ ही ज्यादातर कपल्स के बीच सेक्स को लेकर पहले जैसा क्रेज नहीं रह जाता है।

सेक्स से दिलचस्पी खत्म होने के कई कारण होते हैं। ऐसे कई कपल्स हैं जिन्होंने शादी के कुछ सालों बाद सेक्स करना लगभग बंद कर दिया है।

कपल्स ने शेयर किया है कि उनकी सेक्स लाइफ किन वजहों से बर्बाद हो रही है।

couple

एक-दूसरे के प्रति आकर्षण खत्म हो जाना-

38 साल के एक युवक ने एक पोर्टल के रिलेशनशिप कॉलम में बताया, ‘पिछले एक साल से मेरा वजन लगातार बढ़ रहा है। शायद इस वजह से वो अब बहुत कम मेरे करीब आती है।’

बच्चों की वजह से-

एक महिला ने बताया, ‘बच्चे की देखभाल में बिजी रहने की वजह से सेक्स को लेकर हमारा उत्साह खत्म हो चुका है। हम एक-दूसरे को प्यार करते हैं लेकिन पहले जैसी इंटिमेसी नहीं रही।

दवाओं का असर-

एक युवक ने बताया, ‘शादी के कुछ साल बाद मेरी पत्नी की यूट्रस की सर्जरी हुई थी। दवाओं का असर उसकी यौन इच्छा पर पड़ा और अब हमारे बीच किसी तरह की इंटीमेसी नहीं है।’

प्यार खत्म हो जाना-

37 साल की एक महिला ने बताया, ‘मैं अब अपने पति से प्यार नहीं करती हूं। हालांकि मुझे उनसे तलाक नहीं चाहिए। मैंने बस उनके साथ इंटिमेस होना बंद कर दिया है। वो अपने आप में ही व्यस्त रहते हैं।’

यह भी पढ़ें: इस लड़की के शरीर में हैं दो योनि, ऐसी है इनकी सेक्स लाइफ…!!

यह भी पढ़ें: नाबालिग छात्रा ने 25 लड़कों संग स्कूल के बाथरूम में किया सेक्स, वीडियो वायरल होते ही…

Related Articles

Back to top button