उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्री विकास श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्री विकास श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाये गये तीनों काले कानून की वापसी को लेकर हरियाणा के करनाल में आंदोलनरत किसानों पर हुई पुलिसिया बर्बरता ने अंग्रेज शासनकाल और जनरल डायर की याद दिला दी। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि जायज मांगों को लेकर आंदोलनरत किसानों पर बीजेपी और जजपा गंठबंधन सरकार द्वारा किये गये बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज और जानलेवा हमले में मारे गये किसान प्रतिनिधि की मौत पर कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश माननीय प्रियंका गांधी वाड्रा जी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस किसानों के साथ हुए अमानवीय कृत्य को लेकर आक्रोशित है, प्रदेश कांग्रेस समूचे प्रदेश में जन जागरण अभियान के तहत गांवों में किसानो के बीच चौपाल, जनसंपर्क कार्यक्रम चला रही है और शीघ्र ही किसान विरेधी केन्द्र व प्रदेश की सरकार के एक-एक अन्याय, उत्पीड़न, भ्रष्टाचार का हिसाब उग्र आंदोलन चलाकर केन्द्र व योगी सरकार से मांगेगी।
कांग्रेस प्रवक्ता श्री विकास श्रीवास्तव ने कहा कि अहंकारी केन्द्र सरकार द्वारा थोपे गये किसान विरोधी तीनों काले कानून में अनुबंध/ कान्टै्रक्ट खेती के प्राविधान में एसडीएम को जो असिम अधिकार प्राप्त है उससे किसानों की भूमि हड़पने की नियत से लेकर आने वाले समय में एसडीएम स्तर पर किसानों के साथ घोर अन्याय, अत्याचार का वास्तविक स्वरूप का उदाहरण कल हरियाणा करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा की सोशल मीडिया में वायरल वीडियो से स्पष्ट हो गया। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि वास्तविकता यह है कि किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करके सत्ता पर काबिज हुई भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार व उत्तर प्रदेश समेत भाजपा शासित सभी राज्यों में किसानों के उत्थान की संचालित सभी सरकारी योजनाएं अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है।
प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में किसानों के उत्थान की योजनाओं जैसे ‘‘कर्ज माफी’’ योजना के बाद अब ‘‘पीएम किसान सम्मान निधि’’ में भी करोड़ो का घोटाला होने की खबरें आये दिन उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों में देखने को मिल रही है। जरूरतमंद और उपयुक्त लाभार्थी किसान सरकार कार्यालयों के चक्कर काट रहे है, कृषि विभाग, सहज जनसेवा केन्द्र और भ्रष्ट अधिकारी, भ्रष्ट कर्मचारियों की मिलीभगत से प्रदेश के तमाम जनपदों में अपात्र किसानों को फर्जी दस्तावेज के आधार पर आर्थिक लाभ पहुंचाकर ‘‘किसान सम्मान निधि’’ में लाखों का वारा-न्यारा कर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा की किसानों के प्रति मानसिकता का अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि योगी सरकार ने साढे चार साल में तीन बार बिजली का दाम बढ़ाया,150रूपये हार्सपावर प्रति माह से 170 रूपया हार्सपावर प्रतिमाह करके उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को सबसे मंहगी बिजली दरें बढ़ा कर किसानों पर मंहगाई की मार दोगुनी कर दी है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार गन्ना किसानों का 14000 करोड़ रूपये बकाया और किसानों का ब्याज की रकम दबाकर झूठे आंकड़ों से प्रदेश की जनता और मीडिया को गुमराह कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने कहा कि औसतन 200 से 300 कुन्तल गन्ना पैदा करने वाले किसान को 5 रूपये प्रति कुन्तल एफआरपी बढ़ाकर गन्ना किसानों के साथ भद्दा मजाक किया है। जबकि मुख्यमंत्री योगी जी आपको जानकारी होनी चाहिए उत्तर प्रदेश में एफआरपी से किसान का कोई लेना देना नहीं है, यहां गन्ना किसानों को एसएपी मिलता है, जिसमें आपकी सरकार ने एक रूपये का भी इजाफा नहीं किया है। डीजल का रेट आपकी बीजेपी सरकार ने 55 से बढ़कर 90 रूपये कर दिया है, और गन्ने का मूल्य मोदी सरकार ने 285 से 290 कर दिया है। वही उत्तर प्रदेश में धान और गेहूं के ज्यादातर किसानों को तय न्यूनतम समर्थन मूल्य से 400 से 500 रूपये प्रतिकुन्तल का नुकसान विभागीय अनियमितता और व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण उठाना पड़ रहा है, सरकार डीजल खाद, कीटनाशक के बढ़ते दाम को लेकर बिलकुल गंभीर नहीं है और फसल खरीद के सरकारी आकड़ों के फर्जीवाड़ा को मीडिया में बताकर अपनी पीठ ठोक रही है।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि छुट्टा/अन्ना पशुओं से किसान पहले से ही हलकान है। 24घण्टे खेतों की रखवाली करने के लिए मजबूर उत्तर प्रदेश का किसान प्रतिबिघा लागत की बढ़ोत्तरी से इतना परेशान हो चुका है कि किसानी छोड़ कर मजदूरी करने को मजबूर है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने धन्नासेठ मित्रों को ‘‘फसल बीमा येजना’’ के नाम पर लगभग 1300 करोड़ रूपये कमवा दिये, वहीं ओलावृष्टि, बारिश, बाढ़ से फसलें बर्बाद होने पर प्रदेश के लाखों किसान मुआवजे से वंचित है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का झूठा दावा तो नहीं पूरा कर पायी परन्तु तीनों काले कानून को वापस लेकर नौ महिने से आंदोलनरत किसानों की जायज मांग एमएसपी को लिखित तौर पर कानून में शामिल कर ले। इस काले कानून में कान्टै्रक्ट खेती और विनमय सम्बन्धित जो किसान विरोधी कानून में प्राविधान है, उसे तत्काल वापस लेकर आंदोलन को खत्म कराये। उत्तर प्रदेश कांग्रेस किसानों के हितों के लेकर कटिबद्ध है कांग्रेस पूरे प्रदेश के समस्त जनपदों में व्यापक स्तर पर जन जागरण अभियान चला रही है, गांवों में जिस तरीके से काले कानूनों के लेकर योगी सरकार समेत समूची मोदी सरकार के खिलाफ जनाक्रोश व्याप्त है। इससे स्पष्ट है की आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का समूल सफाया तय है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601