Social

CM उद्धव ठाकरे ने गुवाहाटी में डेरा डाले बागी विधायकों से की ये खास अपील

महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच शिवसेना अध्यक्ष व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुवाहाटी में डेरा डाले बागी विधायकों से खास अपील की है। मंगलवार को ठाकरे ने अपनी पार्टी के बागी विधायकों से मुंबई लौटने और उनसे बात करने की अपील की है।

ठाकरे ने कहा कि अभी बहुत देर नहीं हुई है। मैं आपसे अपील करता हूं कि आप वापस आएं और मेरे साथ बैठें और शिवसैनिकों और जनता के बीच उत्पन्न हुए भ्रम को दूर करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि तुम लौट आते हो और मेरा सामना करते हो, तो कोई रास्ता मिल सकता है। पार्टी अध्यक्ष और परिवार के मुखिया के रूप में मुझे अब भी आपकी परवाह है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुवाहाटी में पार्टी विधायकों से कहा कि आओ और मिलकर चर्चा करें। आप में से कई लोग हमारे संपर्क में हैं, आप अभी भी दिल से शिवसेना में हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ विधायकों के परिवार के सदस्यों ने भी मुझसे संपर्क किया है और अपनी भावनाओं से मुझे अवगत कराया है।

बता दें कि ठाकरे का बयान बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे द्वारा गुवाहाटी में डेरा डाले हुए कुछ विधायकों के नामों का खुलासा करने की पार्टी की चुनौती की पृष्ठभूमि में आया है, जो कथित तौर पर पार्टी नेतृत्व के संपर्क में थे।

Related Articles

Back to top button
Event Services