Education

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही जारी कर सकता है10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट

उत्तर प्रदेश बोर्ड की तरफ से अभी कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। बोर्ड की तरफ से रिजल्ट अप्रैल महीने में जारी कर दिया जाएगा।

UP Board 2023 Result Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट डेट अगले महीने जारी की जा सकती है। रिजल्ट डेट जारी होने के बाद छात्र upmsp.edu या upresults.nic.in पर देख सकेंगे। हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी रिजल्ट की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

शेड्यूल के मुताबिक यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थी। जबकि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं। आंकड़ों के अनुसार 3116487 से अधिक छात्रों ने 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं, 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 2769258 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

रिपोर्टों के मुताबिक बोर्ड ने 18 मार्च, 2023 को कक्षा 10 और 12 के लिए इवैल्यूएशन की प्रक्रिया शुरू की थी। मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बोर्ड द्वारा कुल 143933 परीक्षक नियुक्त किए गए थे। मूल्यांकन टीम की तरफ से लगभग 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जा जाएगा। जानकारी के मुताबिक 23 मार्च तक 16720732 उत्तर पुस्तिकाओं को जांचा जा चुका है।

यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख
– 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च तक हुई थी।
– 12वीं की परीक्षा 16 मार्च से 4 मार्च 2023 तक हुई थी।
– यूपी बोर्ड रिजल्ट अप्रैल में जारी किया जा सकता है।

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- upresults.nic.in या results.upmsp.edu.in पर जाना होगा।

इसके बाद होमपेज पर यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 क्लास 10 या 12 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
– रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करना होगा।
– 10वीं-12वीं का रिजल्ट सामने होगा।
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

Related Articles

Back to top button
Event Services