National

संबंध बनाते वक्त निकालते ​थे ऐसी-ऐसी आवाजें, शर्मिंदा हुए पड़ोसी, फिर किया कुछ ऐसा…

एक परिवार अपने पड़ोसी से बेहद परेशान था। परेशानी की वजह थी पड़ोसी के घर से आती आवाजें।

ये आवाजें उन्हें अजीब और ‘अंतरंग संबंध’ बनाने के समय की लगती थी, जिसकी वजह से उसे अपने बच्चों के सामने शर्मिंदगी महसूस होती थी।

उसने इस समस्या से निपटने के लिए घर के एजेंट से संपर्क किया, फिर इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि इसकी चर्चा हर जगह होने लगी। मामला ब्रिटेन का है।

घर के एजेंट ने पड़ोसी को लिखा पत्र

महिला ने ट्विटर पर एक पत्र शेयर कर यह किस्सा बताया जो पड़ोसी की शिकायत के बाद उनके घर के एजेंट ने उन्हें लिखा था।

इस पत्र में कहा गया है कि आपके घर से अजीब आवाजें आती हैं जिसकी वजह से मेरे दूसरे क्लाइंट को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है।

पत्र में लिखा गया है कि ये आवाजें “sexual noises” जैसी होती हैं, जिसे कम करने के लिए आपको कुछ सुझाव दिए जा रहे हैं।

क्या मिला सुझाव?

पत्र में लिखा गया है कि आप अपने हेडबोर्ड और दीवार के बीच कोई सामान रख दें। ताकि उसकी खटपट से आपके पड़ोसी के घर में आवाजें न जाएं।

कोशिश करें कि जिस समय आप ‘संबंध’ बना रहे हों, आप कम आवाज निकालें। क्योंकि आपके पड़ोस में बच्चों वाला परिवार रहता है।

इस पत्र को महिला ने ट्विटर पर शेयर कर दिया, जिसके बाद लोगों ने जमकर चुटकी ली।

यह भी पढ़ें: VIDEO: मस्जिद का माइक बंद करना भूल गए मौलवी, रातभर आती रहीं ऐसी आवाजें

यह भी पढ़ें: नाबालिग छात्रा ने 25 लड़कों संग स्कूल के बाथरूम में किया सेक्स, वीडियो वायरल होते ही…

Related Articles

Back to top button