Uttar Pradesh

UP Election 2022: भाजपा प्रत्याशी डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने किया जीत का दावा, विपक्ष पर जमकर बरसे

चुनाव प्रचार थमने तक भाजपा प्रत्याशी डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने किया जनसंपर्क, मिला जनता का अपार समर्थन

बरेली: बरेली जिले में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में वोट पड़ेंगे। ऐसे में बरेली की बिथरी चैनपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. राघवेंद्र शर्मा डोर टू डोर कैंपेन और जनसंपर्क कर रहे हैं। शनिवार को चुनाव प्रचार पर रोक लगने तक उन्होंने क्षेत्र में कई जगहों का भ्रमण किया और लोगों से मिले। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
डेली इनसाइडर से बातचीत में डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि उन्हें भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता के लिए इतना कुछ कर दिया है कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों को संघर्ष की जरूरत ही नहीं है, जनता उन्हें ऐसे ही अपना समर्थन दे रही है।

अखिलेश-जयंत की जोड़ी पर साधा निशाना
वहीं, अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की जोड़ी का बिना नाम लिए डॉ. शर्मा ने कहा कि इस जोड़ी का बरेली चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 2017 में भी एक जोड़ी बनी थी, जो कुछ नहीं कर पाई और अब इस नई जोड़ी का भी कोई असर नहीं पड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अखिलेश यादव को दिए समर्थन पर उन्होंने कहा कि ममता जी बरेली आकर चुनाव लड़ें तो उन्हें हकीकत का पता चल जाएगा।

डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि जब कोरोना संक्रमण आया था तब भारतीय जनता पार्टी ने जमीनी स्तर पर काम किया, जबकि विपक्ष केवल सोशल मीडिया पर भी दिखाई दिया। गरीबों की जरूरत क्या होती है यह सब तभी पता चलता है, जब आप किसी की रसोई में झांकते हैं और यह काम किया है भारतीय जनता पार्टी ने। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर पूरे प्रदेश में कमल खिलाएगी और यूपी में योगी सरकार ही आएगी।

भाजपा प्रत्याशी ने किया जीत का दावा
भाजपा प्रत्याशी डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि इस बार उनकी जीत पक्की है। क्षेत्र की जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है और 14 फरवरी को बिथरी चैनपुर की जनता बीजेपी को ही वोट डालेगी। 10 मार्च को सारे नतीजे बीजेपी के पक्ष में होंगे और विपक्ष के हाथ में केवल हताशा होगी।

Related Articles

Back to top button
Event Services