National

सोशल मीडिया पर बोल्ड वीडियो डालना महिला को पड़ा महंगा, गुस्साए पति ने दागी 14 गोलियां…

टिकटॉक पर सेक्सी वीडियो पोस्ट करने वाली महिला को उसके ही पति ने गोली मारकर हत्या कर दी। पति ने महिला को एक के बाद एक 14 गोलियां मारी थी। इस घटना के बाद उस महिला के पति ने भी आत्महत्या कर ली। यह सब हुआ दोनों की 6 साल की बेटी के सामने।

यह हैरान कर देने वाला वाकया ब्राजील का है। बताया जा रहा है कि इस वारदात से पहले 35 साल की इलियाने फेरेरा सिओलीन और उसके पति एलेजांद्रो एंटोनियो एगुइलेरा कैंलालुपी के बीच टिकटॉक पर किए गए पोस्ट को लेकर बहस हुई।

सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत

बहस के बाद गुस्साए पति ने अपनी बेटी के सामने ही पत्नी को एक के बाद एक 14 गोलियां मारी। फिर पति ने भी आत्महत्या कर ली।

बता दें कि अक्सर ही इलियाने फेरेरा सिओलीन टिकटॉक स्टार थी। इस प्लेटफार्म पर इलियाने ने अपनी बोल्ड और सेक्सी तस्वीरें पोस्ट की और लाखों फैंस बनाए थी। इसको लेकर उसका पति अक्सर गुस्से में रहता था।

इस बात पर कई बार दोनों के बीच काफी बहस हुई। 24 जनवरी को, परिवार की पार्टी के दौरान, मामला इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।

दोनों की छह साल की बेटी गवाह-

Eliane Ferreira Siolin

मौके पर पहुंची पुलिस को इलियाने के शरीर पर गोलियों को 14 घाव मिले, जबकि उसके पति के सिर पर एक गोली का निशान मिला। घटनास्थल के पास से ही पुलिस को वारदात में इस्तेमाल हुई बंदूक और कई गोलियां भी बरामद हुई हैं।

बताया गया है कि इस घटना की गवाह इन दोनों की छह साल की बेटी है, जिसे अब रिश्तेदारों के पास भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: BJP नेता ने महिला के साथ सरेआम किया ‘अश्लील ‘, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

यह भी पढ़ें: पति शर्मनाक करतूत, पत्नी की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया की वायरल

Related Articles

Back to top button