Entertainment

अंगूरी भाभी का ये अवतार देखा है असल जिंदगी में ऐसे

अंगूरी भाभी का ये अवतार देखा है असल जिंदगी में ऐसे

एंड टीवी पर प्रसारित होने वाला मशहूर कार्यक्रम ‘भाबी जी घर पर हैं’ अब सबकी पसंद बन गया है। इसमें अंगूरी भाभी का किरदार लोग ज्यादा पसंद करते हैं और

उनके डायलॉग बोलने की स्टाइल भी काफी प्रभावित करती हैं। ‘सही पकड़े हैं’ के डायलॉग से अपनी अलग पहचान वाली अंगूरी भाभी का असल नाम शुभांगी आत्रे है। आप शो में देखते होंगे कि शुभांगी शो में एक आम महिला की तरह सिर्फ घर में ही रहती हैं, लेकिन असल जिंदगी में शुभांगी काफी बिंदास हैं।

हमेशा साड़ी में दिखने वाली अंगूरी भाभी का असल जिंदगी में लुख काफी अलग है और वो शूटिंग के अलावा ग्लैमरस अंदाज में रहती हैं। अक्सर घूमने फिरने की तस्वीरें शेयर करने वाली शुभांगी हमेशा अलग लुक में दिखती हैं और आप असल जिंदगी में उन्हें पहचान ही नहीं पाएंगे। शुभांगी का असल जिंदगी में लाइफस्टाइल काफी अलग है और उस लाइफस्टाइल के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

साल 2019 का सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म गीतकार कौन है?
मनोज मुंतशिर (तेरी मिट्टी- केसरी)
इरशाद कामिल (बेख्याली- कबीर सिंह)
डिवाइन (अपना टाइम आएगा- गली बॉय)
अमिताभ भट्टाचार्य (कलंक ट्रैक- कलंक)
वरुण ग्रोवर (बागी रे- सोनचिड़िया)
कुणाल वर्मा (तुम्हीं आना- मरजावां)

Related Articles

Back to top button