Sports

भाई में रैना की आत्मा आ गई’, Ajinkya Rahane की तूफानी फिफ्टी देख फैंस ने लगाई मीम्स की बाढ़

आईपीएल 2023 के 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रहा है। इस मैच में केकेआर टीम के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके टीम की तरफ से डेवोन कॉनवे ने धमाकेदार शुरुआत की। उनके बाद अंजिक्य रहाणे ने बल्ले से ईडन गार्डन्स में तहलका मचा दिया। उन्होंने 29 गेंदों पर 71 रनों की नाबाद पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी के बाद उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

Ajinkya Rahane ने जड़ा आईपीएल 2023 में अपना दूसरा अर्धशतक

दरअसल, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे की जोड़ी ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। मैच में रहाणे ने अटैकिंग बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 24 गेंदों पर ये अर्धशतक ठोका। इससे पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 19 गेंदों पर सीजन की पहली फिफ्टी जड़ी थी। शिवम दुबे और रहाणे ने टीम की पारी को संभालते हुए कमाल की साझेदारी बनाई और 4 विकेट के नुकसान पर 236 रन का स्कोर खड़ा करने में टीम को अहम मदद दिलाई।

बता दें कि रहाणे सीएसके के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। उन्होंने मोईन अली की इस मुकाबले में बराबरी की, जिन्होंने साल 2022 में सीएसके की तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। वहीं, सुरेश रैना इस मामले में टॉप पर है, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ साल 2014 में 16 गेंदों पर पचासा जड़ा था।

CSK के लिए सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक

16 – सुरेश रैना बनाम पीबीकेएस, मुंबई , 2014

19 – मोइन अली बनाम आरआर, मुंबई , 2022

19 – अजिंक्य रहाणे बनाम एमआई, मुंबई , 2023

20 – एमएस धोनी बनाम एमआई, बेंगलुरु, 2012

20 – अंबाती रायुडू बनाम एमआई, दिल्ली, 2021

20 – शिवम दुबे बनाम केकेआर, कोलकाता, 2023

आईपीएल 2023 में रहाणे का प्रदर्शन:

61(27) बनाम मुंबई।

31(19) बनाम राजस्थान।

37(20) बनाम आरसीबी।

9(10) बनाम हैदराबाद।

71*(29) बनाम केकेआर।

फैंस ने लगाई मीम्स की बाढ

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services