सास की हत्या कर बहू ने निकाली आंखें, काटी उंगलियां, फिर खुद को लगाई आग…
प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां बहू ने सास की निर्मम हत्या करने के बाद खुद को भी आग के हवले कर दिया ली. आग के लपटों से घिरी महिला जब घर से बाहर निकली तो गांव के लोग हैरान रह गए.
ये भी पढ़ें..कोर्ट का फैसलाः कब और किससे करना है सेक्स, पहले पुलिस को बताना होगा…
हत्या के बाद निकाली आंखें….
गांव के लोगों ने तुरंत उसे बचाने का प्रयास किया और अस्पताल में भर्ती कराया. घटना पटना जिले के परसा बाजार थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है बहू ने न केवल अपनी सास की हत्या की थी, बल्कि उसकी आंख निकालने के साथ-साथ हाथ की उंगली भी काट दी थी. फिर खुद को आग के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें..नशे की हालत में माँ ने अपने ही बच्चे के साथ कर डाला यह गंदा काम, जानें पूरी खबर…
उधर इस खौफनाक वारदात की जानकारी मिलने के बाद परसा बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पटना के पीएमसीएच भेजा. घायल बहू आरती को भी इलाज के लिए पीएमसीएच में भेजा गया है.
हमेशा होती थी सास-बहू में मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार सकरैचा गांव के ही रहने वाले राजकुमार साव की पत्नी और उनकी बहू में हमेशा मारपीट होती रहती थी. ग्रामीणों के मुताबिक इसी विवाद की वजह से बहू आरती ने अपनी सास धर्मशीला देवी की हत्या कर दी.
सास के प्रति बहू का गुस्सा इस कदर था कि हत्या के बाद उसकी आंख तक निकाल ली. यही नहीं सास के हाथ की उंगली भी काट दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक उसके बाद डिप्रेशन में आकर आरती ने खुद को आग के हवाले कर लिया.
ये भी पढ़ें..खौफनाक: सेक्स के बाद 18 महिलाओं का कत्ल… बीवी छोड़ गई तो नफरत में बना सीरियल किलर
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601