National

कोर्ट का फैसलाः कब और किससे करना है सेक्स, पहले पुलिस को बताना होगा…

ब्रिटेन की अदालत ने एक युवक को लेकर फैसला दिया है कि उसे किसी महिला संग सेक्स (physical relationship) से 24 घंटे पहले पुलिस और महिला, दोनों को जानकारी देनी होगी. साथ ही युवक के किसी महिला संग गैरजरूरी बातचीत पर भी रोक लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें..दुनिया का सबसे गंदा शख्स, 67 सालों से नहीं नहाया ! जानवरों के मल से करता है ये काम…

39 साल के युवक डीन डायर पर यौन हमलों के कई मामले में मुकदमा चल रहा है. एक महिला ने युवक पर आरोप लगाया था कि पार्टी के दौरान उसने गलत तरीके से टच किया था और विरोध करने पर रेप की धमकी दी थी. हालांकि, अब तक किसी भी यौन अपराध को लेकर दोष साबित नहीं हुआ है.

UK Court

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने युवक के खिलाफ आरोपों को सुनने के बाद उसे सेक्शुअल रिस्ट्रेन्ट ऑर्डर थमा दिया. युवक पर 14 साल की एक लड़की के साथ संबंध बनाने (physical relationship) की कोशिश सहित यौन अपराध से जुड़े सात आरोप हैं.

ब्रिटेन में सेक्शुअल रिस्ट्रेन्ट ऑर्डर एक सिविल ऑर्डर होता है. आमतौर पर वैसे लोगों के खिलाफ दिया जाता है जिन पर दोष साबित नहीं हुआ होता है और जिनसे सोसायटी को खतरा समझा जाता है.

ब्रिटेन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने यह भी कहा है कि रोजमर्रा के कामकाज के दौरान युवक सिर्फ उन्हीं महिलाओं से बात कर सकता है जिनसे बात नहीं करना संभव ना हो.

ये भी पढ़ें..नशे की हालत में माँ ने अपने ही बच्चे के साथ कर डाला यह गंदा काम, जानें पूरी खबर…

Related Articles

Back to top button
Event Services