National

बुधवार को उत्‍तराखंड में आए कोरोना के 6054 मामले, 108 संक्रमितों की हुई मौत

उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 6054 मामले सामने आए, वहीं 108 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। अप्रैल महीने में अब तक 68205 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 700 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देहरादून जिले में 2329 लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि 58 मरीजों की मौत भी हुई है। हरिद्वार में 1178 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, ऊधमसिंह नगर में 849 और नैनीताल में 665 मामले आए हैं। चमोली जनपद में 175, पौड़ी गढ़वाल में 174, चंपावत में 153, अल्मोड़ा में 140, बागेश्वर में 128, टिहरी गढ़वाल में 109, उत्तरकाशी में 81, पिथौरागढ़ में 51 व रुद्रप्रयाग में 22 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। उधर, विभिन्न जिलों में 3485 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

मसूरी में 40 लोग मिले संक्रमित : शहर में बुधवार को 45 एंटीजन टेस्ट किए गए, जिनमें नौ लोग संक्रमित पाए गए। वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिए 70 लोग के सैंपल लिए गए। देर शाम मिली टेस्ट रिपोर्ट में 40 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा शहर के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर पर 147 लोग को टीका लगाया गया।

ओएनजीसी पूर्व कार्यकारी निदेशक का निधन : ओएनजीसी के पूर्व कार्यकारी निदेशक व ओएनजीसी वालीबाल टीम के संस्थापक सीबीपी सैनी का कोरोना के उपचार के दौरान निधन हो गया। इससे खेल जगत में शोक की लहर है। उत्तराखंड वालीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश चौधरी समेत अन्य खेल प्रेमियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। चौधरी ने कहा कि सीबीपी सैनी ने वालीबाल को देश व विदेश में पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 

Related Articles

Back to top button
Event Services