National

वर्ल्ड कप खेलने वाले ये क्रिकेटर मजबूरी में बने बस ड्राइवर, अब जी रहे ऐसी जिंदगी…

क्रिकेट की दुनिया में बहुत नाम और शोहरत है। कई नाम ऐसे है जो हमेशा लोगों की जुबान पर रहते है लेकिन कई ऐसे भी नाम है जो मैदान के साथ साथ लोगों की जुबान से भी गायब हो गए है।

ये खिलाड़ी जब मैदान पर रहे लोगों की चर्चा में बने रहे लेकिन अब ये एक गुमनाम जिंदगी जी रहे है। इतना ही नहीं अब उनके हाथ में बल्ला या गेंद नहीं बल्कि रोटी कमाने का कोई और ही जरिया है।

श्रीलंका के दो पूर्व क्रिकेटर सूरज रणदीव और चिन्तका जयसिंघे दोनों ही अपने देश की तरफ से आईसीसी वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं। दोनों ही एक समय टीम का अहम हिस्सा थे, लेकिन अब क्रिकेट का मैदान छोड़कर सड़कों पर बस चलाने को मजबूर हैं।

सूरज रणदीव:

Suraj Randiv

36 वर्ष के श्रीलंकाई पूर्व स्पिनर सूरज रणदीव ने 2009 और 2010 में भारत के खिलाफ वनडे और टेस्ट डेब्यू किया था। रणदीव ने कुल 50 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले और 86 विकेट चटकाए।

रणदीव एक घटना के बाद काफी चर्चा में आए थे। दरअसल 2010 में एक मैच में वीरेंद्र सहवाग 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और भारत को जीत के लिए एक रन की दरकार थी।

लेकिन तब गेंदबाजी कर रहे रणदीव ने जानबूझकर नो बॉल फेंक दिया था और सहवाग का शतक पूरा नहीं हो पाया। हालांकि मैच के बाद उन्होंने सहवाग से इसके लिए माफी मांगी।

लेकिन श्रीलंका क्रिकेट ने उनकी फीस काटने के साथ ही उनपर एक मैच की पाबंदी भी लगा दी। श्रीलंका का यह स्पिनर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रहा।

चिन्तका जयसिंघे:

chinthaka jayasinghe

श्रीलंका की तरफ से इंटरनेशनल टी-20 मैच खेल चुके ऑलराउंडर चिन्तका जयसिंघे अब 42 वर्ष के हो चुके हैं। वे भी फिलहाल रंडीव के साथ ऑस्ट्रेलिया में बस चला रहे हैं।

जयसिंघे ने श्रीलंका की तरफ से पांच टी-20 मुकाबले खेले और 49 रन बनाए थे। दिलचस्प यह है कि उन्होंने भी अपना क्रिकेट डेब्यू भारत के खिलाफ ही किया था।

जयसिंघे ने 2009 में नागपुर में टी-20 डेब्यू किया था। जयसिंघे जयसूर्या, मुरलीधरन, संगकारा, जयवर्धने, दिलशान जैसे दिग्गजों के साथ खेले थे और 2010 में टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने किया ऐलान, IPL 2021 के लिए खिलाड़ियों को मिलेगी NOC

यह भी पढ़ें: पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम इन चार क्रिकेटरों को दी बधाई देते हुए कही ये बात….

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services