लेडी ऑफिसर ने नेवी बेस पर ब्वॉयफ्रेंड के साथ बनाया अश्लील वीडियो, वायरल होते ही मचा हड़कंप…
नेवी बेस (navy base) की एक महिला अधिकारी को अडल्ट फिल्में बनाने और उन्हें ऑनलाइन बेचते हुए पकड़ा गया है। इस महिला अधिकारी ने उस न्यूक्लियर बेस पर अपने नाविक ब्वॉयफ्रेंड के साथ फिल्मों की शूटिंग की थी, जिसे काफी सीक्रेट माना जाता था।
ये भी पढ़ें.. खौफनाक: सेक्स के बाद 18 महिलाओं का कत्ल… बीवी छोड़ गई तो नफरत में बना सीरियल किलर
अडल्ट वेबसाइट पर अपने वीडियो को बेचती थी
बता दें कि ब्रिटेन में रॉयल नेवी (navy base) की महिला अधिकारी का नाम लेफ्टिनेंट क्लेरी जेनकिंस है, जोकि पैसे कमाने के लिए अडल्ट वेबसाइट पर अपने वीडियो को बेचती थी। जेनकिंस ने अकाउंट पर प्रोफाइल बनाई थी, जिसमें लिखा था कि उसे नॉटी रहना पसंद है। यह मामला सामने आने के बाद रॉयल नेवी के प्रमुख अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
29 वर्षीय जेनकिंस की ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग ग्लासगो के पास फासलेन न्यूक्लियर सबमरीन हेडक्वार्टर में हुई है। नेवी (navy base) के एक सूत्र ने इस मामले पर कहा, ”कमांडरों को विश्वास ही नहीं हो रहा है। इसमें सिक्योरिटी को लेकर भी काफी खतरे खड़े हो सकते हैं।” सूत्रों ने बताया कि उसने क्लियरेंस पाने के लिए कई कठोर टेस्ट भी पास किए थे।
नाविक ब्वॉयफ्रेंड के साथ अश्लील वीडियो बनाया
जेनकिंस लगातार अपने नाविक ब्वॉयफ्रेंड लियाम डॉडिंगटन के साथ अडल्ट फोटोज और वीडियो पोस्ट करती रहती थी। ओनली फैन्स पर बनाई प्रोफाइल में जेनकिंस ने लिखा था कि वह 29 साल की महिला है, जोकि 9 से 5 बजे तक काम करती है।
उसने अपनी प्रोफाइल में लिखा, ‘मुझे कलरफुल रहना और नॉटी रहना पसंद है। कई बार मेरा नॉटी साइड मुझे परेशानी में भी डाल सकता है।” लेफ्टिनेंट जेनकिंस से जब तस्वीरों और अकाउंट के बारे में उसके बॉस ने पूछा तो उसने सबकुछ स्वीकार कर लिया, लेकिन इसके बावजूद वह वीकेंड में कंटेंट पोस्ट करती रही। एक वीडियो में उसने लिखा, ”उसने मेरा इस्तेमाल किया।”
जांच के आदेश…
फिलहाल इस पूरे मामले के सामने आने के बाद रॉयल नेवी के प्रवक्ता ने कहा है कि जांच की जा रही है और इसके बाद ही कोई कॉमेंट करना ठीक रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कर्मचारी हमारे मूल्यों और मानकों के अनुसार काम करने में विफल होते हैं तो हम उचित कार्रवाई करने में जरा भी संकोच नहीं करेंगे।ये भी पढ़ें..
सेक्स करते-करते महिला ने किया ऐसा काम, चली गई पुरुष पार्टनर की जान…
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601