National

Twitter पर अपना शिकार तलाशता था ये Killer, 9 लोगों की घर बुलाकर की थी हत्या, शवों को टुकड़े-टुकड़े कर…

Twitter पर अपना शिकार तलाशता था ये Killer, 9 लोगों की घर बुलाकर की थी हत्या, शवों को टुकड़े-टुकड़े कर...

सुसाइड के बारे में सोच रहे लोगों की हत्या करने वाले जापान के शख्स ने 9 लोगों की हत्या का जुर्म कुबूल कर लिया है। इस शख्स को टोक्यो की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई है।

30 साल का ताकाहिरो शिराइशी सबसे पहले ट्विटर के जरिए सुसाइड के बारे में सोच रहे लोगों से दोस्ती करता था और फिर बेरहमी से उनकी हत्या कर देता था।

इस तरह देता था घटना को अंजाम-

शिराइशी ट्विटर पर काफी एक्टिव रहता था। ट्विटर के जरिए ही वह लोगों से संपर्क कर दोस्ती करता था और कहता था कि मैं सुसाइड करने में आपकी मदद कर सकता हूं।

शिराइशी ने जिन लोगों को मौत के घाट उतारा था, उनमें 8 लड़कियां और एक लड़का शामिल था। मरने वालों की उम्र 15 से 26 साल के बीच थी।

रिपोर्ट के अनुसार शिराइशी ने जिन लोगों को मारा था, उनकी बॉडी के टुकड़े अलग-अलग स्थानों पर फेंकता था, ताकि किसी को शक ना हो।

कई बॉडी पार्ट्स को वह अपने घर में ही टूलबॉक्स और कूलर में रखता था। पुलिस ने जब उसके घर पर छापा मारा था, तब वहां से 240 से अधिक मानव हड्डियां मिली थीं।

इस तरह खुला राज-

2017 में एक लड़की ने सुसाइड को लेकर ट्वीट किया, जिसके बाद वह गायब हो गई। इसके बाद उसके भाई ने किसी तरह उसका ट्विटर अकाउंट खोला तो कुछ संदिग्ध मैसेज मिले।

उसकी सूचना के बाद पुलिस ने शिराइशी ने घर पर छापा मारकर पूरे घटना का पर्दाफाश किया था। इसके 3 साल बाद शिराइशी को मौत की सजा सुनाई गई है।

शिराइशी के वकील ने की सजा कम करने की मांग-

शिराइशी के वकील ने कोर्ट में दलील दी थी कि सजा को कम किया जाना चाहिए, क्योंकि शिराइशी ने उन लोगों की हत्या की है, जो किसी न किसी चीज से पीड़ित थे।

मरने वाले लोग सुसाइड करना चाहते थे। इतना ही नहीं वकील ने दावा किया था कि मारे गए लोगों ने अपनी मौत के लिए ‘सहमति’ दी थी।

लेकिन रिपोर्ट के अनुसार जो लोग सीरियल किलर के हाथों मारे गए, उनके सिर के पीछे चोट के निशान थे। इसका मतलब है कि ट्विटर किलर पीछे से हमला कर पहले लोगों को बेहोश करता था, ताकि वे विरोध न करें।

यह भी पढ़ें: हर रात लड़की से लिपट कर सोता था अजगर, असली इरादे पता चले तो उड़ गए होश !

यह भी पढ़ें: पति शर्मनाक करतूत, पत्नी की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया की वायरल

Related Articles

Back to top button