पति दिन-रात करता था सेक्स, परेशान महिला ने सरकार से लगाई गुहार…
कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए लगाए गए लॉकडाउन से आम जनजीवन थम सा गया है तो दूसरी तरफ कुछ महिलाओं को अलग तरह की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। जिन महिलाओं के पति के पास घर पर रहते हुए कोई काम नहीं बचा है, वो बार-बार सेक्स की डिमांड करने लगे थे।
ये भी पढ़ें.. इस एक्ट्रेस ने अपने सेक्स सीन को लेकर किए बड़े खुलासे…
वहीं दिन-रात बार-बार सेक्स से परेशान ऐसी ही एक महिला का दर्द सोसल मीडिया पर फूटा पड़ा। फिर क्या था इस महिला ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए सरकार से एक अपील की।
‘लॉकडाउन खत्म करो या पति को काम पर भेजो’
महिलाओं का कहना है कि अगर लॉकडाउन खत्म नहीं किया जा सकता है तो उनके पतियों पर काम पर जाने की अनुमति दी जाए। बता दें कि मामला अफ्रीकी देश घाना का है। यहां काभी लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके थे । इसके मद्देनजर इस अफ्रीकी देश में अप्रैल के पहले हफ्ते में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी।
महिला बोली सेक्स के लिए लॉकडाउन में थोड़े हैं?’
महिला बोल रही है, ‘आपकी नींद खुली नहीं कि पति सेक्स के लिए तैयार। उसे संतुष्ट कर खाना बनाइए, वह खाएगा, टीवी देखेगा और कुछ देर में ही फिर से उसे सेक्स चाहिए, फिर सेक्स, फिर सेक्स… हम लॉकडाउन में सेक्स के लिए थोड़े रह रहे हैं, हम तो अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए लॉकडाउन में हैं ना? मेरा पति बहुत ज्यादा सेक्स कर रहा है।’
वायरल हुआ वीडियो
ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला को यह कहते सुना जा रहा है कि वह लॉकडाउन में अपने पति की कभी खत्म नहीं होने वाली सेक्स की डिमांड से परेशान हो गई है। वीडियो में उस महिला ने दावा किया है देश में ऐसी कई महिलाएं हैं जो अपने पार्टनरों की सेक्स डिमांड से आजिज आ चुकी हैं।
घर से भागकर बनाया वीडियो
स्थानीय वेबसाइटों ने इसकी खबर प्रकाशित की और महिला के हवाले से कहा है कि उसके पति ने बेपनाह सेक्स कर उसकी हालत खराब कर दी है। महिला का कहना है कि पति की उटपटांग सेक्स डिमांड पूरी करने के बाद खाना भी बनाना पड़ता है। परेशान महिला घर से भागकर वहां पहुंची जहां वह नौकरी करती है और वहीं से वीडियो बनाकर अपना दुखाड़ा बयां किया। उसने वीडियो में लॉकडाउन तोड़ने पर संभावित कार्रवाई पर उम्मीद जताई सिक्यॉरिटी फोर्सेज उसकी मजबूरी को समझेंगे।
ये भी पढ़ें..युवती का अश्लील वीडियो बनाकर, स्क्रीन शाट किए अपलोड…
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601