NationalSocial

श्री रामलला जी की 22 जनवरी को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर रोहतक में विशाल कार्यक्रम का आयोजन होगा: राजेश जैन

श्री रामलला जी की 22 जनवरी को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर रोहतक में विशाल कार्यक्रम का आयोजन होगा: राजेश जैन

रोहतक: श्री रामलीला उत्सव कमेटी, रोहतक के द्वारा आयोजित बी.पी. जैन स्कील डेवलोपमैंट सैंटर, दिल्ली रोड, आई.जी आफिस के सामने में श्री अयोध्या में श्री रामलला जी की 22 जनवरी को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर रोहतक में विशाल कार्यक्रम के आयोजन को लेकर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया पत्रकार वार्ता को श्री रामलीला उत्सव कमेटी के मुख्य संरक्षक समाज सेवी उद्योगपति राजेश जैन ने संबाधित करते हुए सभी को लोहड़ी व मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा की पुरानी आई.टी. आई में स्थित शहीद मदन लाल धींगड़ा कम्युनिटि सैंटर में सोमवार 22 जनवरी को श्री अयोध्या जी में श्री रामलला जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर रोहतक में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
सोमवार 22 जनवरी को प्रातः 10 बजे हवन, उद्घाटन समारोह प्रातः 11 बजे भगवान श्री राम का पंचाभिषेक व 11 बजे से 1.00 बजे तक अयोध्या धाम का लाईव प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जायेगा इसके बाद दोपहर 1.00 बजे महा प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया जायेगा। सांय 3.00 बजे से 6.00 बजे तक श्री सुन्दरकाण्ड पाठ एवं भजन संध्या प्रेम सक्रीर्तन मण्डल द्वारा की जायेगी। सांय 6.00 बजे श्रीराम जी की महा आरती व दीप महोत्सव मनाया जायेगा। जिसमें 15 हजार दीप जलाकर उत्सव को दीवाली की तरह मनाया जायेगा। कार्यक्रम के उपरांत विशाल भण्डारे का आयोजन व अयोध्या धाम से लाया गया प्रसाद बांटा जायेगा। सुन्दरकाण्ड पाठ के लिए 108 चैकी लगाई जाएंगी। आगरे के कारिगरों के द्वारा रामलला की मनमोहक मिट्टी की 51 इंच की मूर्ति बनाई गई है। 20 फुट लंबा 10 फुट चैड़ा 15 फुट उंचा राम मंदिर की तर्ज पर मंदिर का स्वरूप उडीसा के कारीगरों के द्वारा बनाया जायेगा। दिल्ली से आये कारिगरों के द्वारा आकाश में रंगबिरंगी अतिशबाजी की जाएगी।
संस्था के प्रधान सुभाष तायल ने कहा आप सभी श्री रामलला के अयोध्या धाम में पधारने के उपलक्ष्य में 14 जनवरी मकर सक्रांति से 22 जनवरी तक अपने घरों, मंदिरों व आस पास की सफाई करें तब 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा हो तो अपने घरों में भी राम ज्योति जलाई, दीपावली मनाए और विश्व शांति के अपने घर व पास के मंदिरों में एक दीपक अवश्य जलाए। महोत्सव में निमंत्रण पत्रिका का भी विमोचन किया गया
इस अवसर संस्था के प्रधान सुभाष तायल, शंकर लाल मित्तल, विजय बाबा, जयभगवान ऐरन, रमेश रोहिल्ला, विपीन गोयल, गुलशन निझावन, मनोज जिंदल, अंकित गर्ग, मीडिया प्रभारी राजीव जैन, सुशील मंगला, प्रेम गर्ग, सतीश भारद्वाज, आयुष गुप्ता, विकास कंसल, प्रकाश चन्द्र, सुरेश तायल, सुनील बल्ली, अनिल बंसल, रामकुमार पंचाल, अमित गुप्ता, सन्नी निझावन, अंकित गर्ग, योगेश अरोड़ा, अमित गुप्ता, वरूण सिंगल, अजेश गुप्ता, वरूण शर्मा, नरेश शर्मा, दिनेश तायल, संदीप, शीतल, उमा गोयल, राजन गोयल, वेद इश्पुनियानी, संदीप गुप्ता, सुरेन्द्र अग्रवाल, विकास दलाल, संतोष, मीना सिंगल, आशा गर्ग, ममता ऐरन, बृजबाला गुप्ता, ममत मल्होत्रा, संतोष जैन आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button