National

पिछले 24 घंटे में चार लाख के करीब नए मामले आए सामने, तीन लाख से अधिक हुए ठीक

भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर बेहद ही चिंताजनक बनी हुई है। हर कोई रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, बीते 24 घंटे के दौरान मामलों में थोड़ी कमी देखी गई है। शनिवार को दर्ज हुए मामले 4 लाख से अधिक थे। अब रविवार को जारी हुए आंकड़े के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,92,488 नए मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ‘भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 3,92,488 नए मामले सामने आए। इनमें कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,95,57,457 हो गई है।’ वहीं, पिछले घंटों के दौरान 3,689 नई मौतें हुई। इनसे देश में कुल मौतों की संख्या 2,15,542 हो गई है। 

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,49,644 है और अब तक डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,59,92,271 है। बताया गया कि पिछले घंटों के दौरान 3 लाख से अधिक लोग ठीक हुए हैं। वहीं, देश में कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी शुरू किया गया है।

16 जनवरी को शुरू किए गए वैक्सीनेशन अभियान के तहत देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 18,26,219 वैक्सीन लगाई गईं। इससे देश में अब तक कुल दी गई वैक्सीन की संख्या 15,68,16,031 तक पहुंच गई है। बता दें कि 1 मई से देश में 18 प्लस को भी वैक्सीन लगाए जाने लगी है, लेकिन कई राज्यों में वैक्सीन की कमी के कारण फिलहाल यह अभियान शुरू नहीं हो सका।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,01,42,339 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,04,954 सैंपल कल टेस्ट किए गए। हालांकि, कई जगहों पर टेस्ट नहीं किए जा रहे हैं। किट की कमी बताई जा रही है। 

बता दें कि देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। वहीं, कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ और 19 अप्रैल को कोविड-19 के मामले 1.5 करोड़ से अधिक हो गए थे।

Related Articles

Back to top button
Event Services