National

35 साल की महिला टीचर ने 15 साल के छात्र संग खेत में किया सेक्स, हुआ ये हाल…

ब्रिटेन के बकिंघमशायर में 35 साल की महिला टीचर केनडिस बारबर को 15 साल के स्टूडेंट (छात्र) के साथ सेक्स का दोषी पाया गया है। लंबी बहस और सुनवाई के बाद टीचर को दोषी ठहराया गया है। उसे 15 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी। बताया जा रहा है कि दोषी टीचर को 5 साल तक जेल में समय बिताना पड़ सकता है। आयस्लबरी क्राउन कोर्ट में गवाह के रूप में पेश हुए दोषी टीचर के पति ने आरोपों को जोक बताया था।

ये भी पढ़ें..हैवानियत की हद: काम न करने पर चचेरे भाई-भाभी 7 साल की मासूम के उखाड़ते थे नाखून, नंगा कर उल्टा लटकाकर…

तीन बार किया सेक्स

उन्होंने कहा कि उनका पत्नी के साथ रिश्ता चट्टान जैसा मजबूत बना हूआ है। क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने कहा कि बारबर ने नाबालिग स्टूडेंट को स्कूल के बाहर मिलने के लिए बुलाया और एक बार उसे साथ में खेत ले गईं, जहां उसके साथ सेक्स किया गया।

ट्रायल के दौरान बारबर ने अपने बचाव में तर्क दिया था कि स्टूडेंट ने जिस सेक्स पोजिशन का दावा किया है उसके लिए मेरा कद छोटा है। साथ ही यह भी कहा कि वह बहुत व्यस्त थीं और किसी अफेयर के लिए उनके पास समय नहीं था। पहली बार जब स्कूल के प्रिंसिपल को बारबर और स्टूडेंट के बीच सेक्स संबंध का पता चला तो दोनों ने इससे इनकार किया था।

सेक्स के लिए छात्र को धमकाया…

लेकिन दोनों के बीच ऑनलाइन शेयर हुई तस्वीरों और चैट से दोनों के बीच अवैध संबंध का खुलासा हुआ। सीपीएस ने कहा, ”ये मैसेज केस में बहुत अहम साबित हुए। इससे पता चला कि बारबर ने स्टूटेंट से संपर्क बनाया और उसे सेक्स के लिए मनाया, जांच शुरू होने के बाद तो उसने स्टूडेंट को धमकाया भी।” बारबर ने अपनी न्यूड तस्वीरें भी पीड़ित स्टूडेंट को भेजी थीं।

अब 18 साल के हो चुके स्टूडेंट ने आरोप लगाया था कि बारबर ने तीन अवसरों पर उसके साथ सेक्स किया। स्टूडेंट ने बताया कि टीचर ने दो बार उसके साथ उसके 16वें बर्थडे से पहले सेक्स किया जबकि एक बार इसके बाद। उसने आरोप लगाया कि एक बार तो एक व्यस्त सड़क से कुछ हटकर कार के बाहर उसे सेक्स एक्ट कराया गया।

ये भी पढ़ें..अनुष्का शर्मा ने बेटी की पहली Photo की शेयर, Tweet कर बताया ये रखा है नाम

Related Articles

Back to top button