National

मणिपुर में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण, तलाशी अभियान में 8 हथियार और 112 गोला-बारूद किए गए बरामद

मणिपुर में अभी भी अशांति का माहौल बना हुआ है। सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान हिंसा प्रभावित मणिपुर के विभिन्न जिलों से आठ आग्नेयास्त्र और 112 राउंड गोला-बारूद बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बलों ने छह विस्फोटक भी जब्त किये। पुलिस ने एक बयान में कहा कि ये बरामदगी बुधवार को बिष्णुपुर, चुराचांदपुर, तेंगनौपाल, कांगपोकपी और इंफाल पश्चिम जिलों से की गई। इसमें कहा गया, ”गोलीबारी की छिटपुट घटनाओं और प्रदर्शनकारियों के एकत्र होने से राज्य में स्थिति तनावपूर्ण है।” इसके अलावा, टेंग्नौपाल जिले में छह बंकरों को नष्ट कर दिया गया है। इस बीच, असम के चार लोगों को इम्फाल पूर्वी जिले के मंत्रीपुखरी इलाके में कोडीन फॉस्फेट, एक ओपिओइड एनाल्जेसिक युक्त सिरप की 1,240 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि ये गिरफ्तारियां मंगलवार को नारकोटिक्स एंड अफेयर्स ऑफ बॉर्डर (एनएबी) के अधिकारियों ने कीं।

मणिपुर में मई के महीने में जातीय झड़पें हुईं और तीन महीने से अधिक समय से यहां तनाव जारी है, जिसमें 160 से अधिक लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। 

Related Articles

Back to top button
Event Services