धनतेरस पर खरीदारों की जबरदस्त भीड़, बाजारों में लौटी रौनक — सोना, चांदी और बर्तनों की बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

लखनऊ। धनतेरस के पावन अवसर पर राजधानी समेत पूरे प्रदेश के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। शुक्रवार सुबह से ही बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। सोना, चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान और ऑटोमोबाइल सेक्टर में खरीदारी का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।
व्यापारियों के अनुसार इस बार की धनतेरस बीते कई वर्षों की तुलना में सबसे बेहतर रही। ज्वेलरी दुकानों, शोरूम और मॉल्स में लोगों ने जमकर खरीदारी की। ग्राहकों ने शुभ मुहूर्त में कीमती धातुओं से लेकर बर्तनों और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं तक पर पैसा खर्च किया।

लखनऊ के सर्राफा बाजार, अमीनाबाद, हजरतगंज, गोमती नगर और आलमबाग इलाकों में भारी भीड़ देखने को मिली। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया। वहीं, व्यापारियों ने बताया कि इस बार धनतेरस पर बिक्री में 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
बाजार संघों का कहना है कि लोगों की उत्साहपूर्ण खरीदारी से न केवल व्यापार को बल मिला है बल्कि त्योहारों के मौसम में अर्थव्यवस्था को भी नई ऊर्जा मिली है।
धनतेरस पर पारंपरिक रूप से धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी तथा धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है। इस शुभ अवसर पर खरीदारी को शुभ माना जाता है, इसी कारण हर वर्ष इस दिन बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ जुटती है।
इस बार भी लोगों ने नई उम्मीदों और शुभकामनाओं के साथ धनतेरस का पर्व धूमधाम से मनाया।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601




