Uttar Pradesh

कोरोना का खतरा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा, एक दिन में 12787 नये संक्रमित मिले व 48 की मौत

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर बेहद ही भयावह हो गई है। लगातार चार दिन में दो हजार से ऊपर नए संक्रमित मिलने से सभी के हाथ-पांव फूल गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद भी मैदान में उतर पड़े हैं जबकि मंत्रियों को जिलों में भेजा जा रहा है।

हजार से अधिक डाक्टर तथा मेडिकल स्टाफ भी संक्रमित है। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 12787 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में 48 लोगों ने दम तोड़ा है। इस तरह से प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 58801 है।बीते 24 घंटे में 12787 नए केस आए हैं जबकि हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या सिर्फ 2207 ही है।

सूबे की राजधानी लखनऊ ने नए संक्रमितों के मामले में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। लखनऊ में 24 घंटे में 4059 नए केस मिले हैं जबकि 23 लोगों ने दम तोड़ दिया। लखनऊ में अब 16990 एक्टिव केस हैं। लखनऊ के बाद प्रयागराज में 1460 नए केस आए हैं यहां दो लोगों की मौत हो गई है। यहां पर 6902 एक्टिव केस हैं। वाराणसी में 983 और कानपुर नगर में 706 केस आए हैं। कानपुर में छह लोगों की मौत हुई है।

गोरखपुर में 422, मेरठ में 236, झांसी में 235, गौतमबुद्धनगर में 221, बलिया में 188, जौनपुर में 186, मुजफ्फरनगर में 161, गाजियाबाद में 159, बरेली में 144, गाजीपुर में 140, बाराबंकी में 139, रायबरेली में 127, मथुरा में 123, बस्ती में 117, सुलतानपुर में 106 और मिर्जापुर में 101 नए संक्रमित मिलने से दहशत फैलती जा रही है। प्रदेश के हर जिले में नए केस मिलने से स्थिति दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। सरकार ने काफी सख्ती बरतने के बाद दस शहरों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया है, लेकिन इसका की कोई लाभ नहीं हो रहा है।  

Related Articles

Back to top button
Event Services