Education
सीटेट एग्जाम में परीक्षा गुरु का रहा जलवा बरेली


सीटेट में परीक्षा गुरु के स्टूडेंट्स ने मारी बाजी , एकेडमी के निदेशक संजय गंगवार विक्रम चंद और डीडी मौर्य ने इस पर खुशी जाहिर की है उन्होंने बताया कि परीक्षा गुरु संस्थान के 950 कैंडिडेट्स ने एक्जाम क्वालीफाई किया है जिसमें से 200 से अधिक स्टूडेंट के 100 से अधिक अंक हासिल किए सीटेट 2019 की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं में प्रियंका गंगवार परम सिंह गौरव संतोष कुमार अंजली सागर सार्थक गुप्ता हरि स्वरूप पूजा और सुबोध इत्यादि रहे




