SocialUttar Pradesh

अतीक के भाई अशरफ की होनी थी पेशी, अचानक ब‍िगड़ी तबीयत, आज कोर्ट में नहीं हो सकेगा पेश

Bareilly News अतीक अहमद के भाई अशरफ को आज बिथरी चैनपुर मामले में कोर्ट में पेश क‍िया जाना था। कोर्ट लाने के दौरान अचानक उसकी तबीयत ब‍िगड़ गई। ज‍िस वजह से उसे अब कोर्ट में पेश नहीं क‍िया जा सकेगा।

बरेली, जासं। बिथरी चैनपुर मामले में माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाना था पर उसकी तबीयत अचानक ब‍िगड़ने के बाद उसकी पेशी नहीं हो सकी। मामले की विवेचना कर रहे सीओ आशीष प्रताप सिंह ने प्रकरण में आरोपित से पूछताछ के लिए कोर्ट में तलबी वारंट की अर्जी लगाई थी जिस पर शुक्रवार यानी आज उसे सक्षम न्यायालय में पेश किया जाना था। आरोपित को जेल से लाने के लिए बरेली पुलिस का वज्र वाहन जिला जेल पहुंच गया था । पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी थी पर तभी अशरफ की तबीयत ब‍िगड़ गई। ज‍िसके कारण कोर्ट में उसकी पेशी नहीं हो सकी

ब्लड प्रेशर कम होने के चलते कोर्ट में नहीं पेश किया जा सकेगा अशरफ

दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड के बाद बिथरी चैनपुर थाने में अशरफ उसके साले सद्दाम, लल्ला गद्दी, जेल के सिपाही शिवहरि अवस्थी, दयाराम उर्फ नन्हे उसने जेल कर्मियों व अधिकारी एवं अशरफ के गुर्गे अज्ञात के विरुद्ध रंगदारी व अन्य धाराओं में प्राथमिकी लिखी गई थी। मामले में पुलिस सभी के बयान ले चुकी है। अशरफ वह उसके फरार साले सद्दाम के बयान शेष है। अग्रिम कार्रवाई के लिए अशरफ को कोर्ट में पेश कराने की प्रक्रिया शुरू हुई थी।

Related Articles

Back to top button
Event Services