Exhibition

Bareilly: यामिनी आर्ट गैलरी में चल रही चित्रकला प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

बरेली युग्वीना लाइब्रेरी स्थित यामिनी आर्ट गैलरी में चल रही चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन श्रीमती बबीता अरुण वाइफ ऑफ अरुण कुमार अपर आयुक्त प्रशासन बरेली के शुभ हाथों से कैनवास पर हस्ताक्षर कर किया गया|

इस कैंप में विभिन्न राज्यों के चित्रकारों ने प्रतिभाग किया इस प्रदर्शनी और कैंप की थी नारी शक्ति के ऊपर रही श्रीमती बबीता जी ने सभी चित्रकारों के कार्य करने की टेक्निक के बारे में पूछा और उन्हें इसी प्रकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चित्रकला वर्कशॉप और प्रदर्शनी में प्रतिभा करते रहने और हमारे देश का नाम रोशन करें राष्ट्रीय चित्रकार बने गैलरी में उपस्थित भीड़ मैं नारी शक्ति के चित्र आकर्षण का केंद्र बने कहा|

इस चित्रकला प्रदर्शनी में आरती यादव की राधा कृष्ण की पेंटिंग बहुत सारा ही गई और अंशिका अग्रवाल की मुगल काल को मिनिएचर पेंटिंग के द्वारा प्रदर्शित किया गया, मैं भी आकर्षण का केंद्र रही तथा गुरु चरण ने अपनी बॉस टेक्निक के द्वारा शिवा को दिखाया श्रुति ने अपनी पेंटिंग में एनिमल प्यार को दिखाया वर्कशॉप में सभी चित्रकारों ने अपने साइन कर आकृति बनाई सभी को बबीता जी ने हार्दिक शुभकामनाएं दी|

हर्षा ने अपनी पेंटिंग में नाइस वर्क में ग्रामीण जीवन को दिखाया अंशिका ने भ्रूण हत्या को रोकने का संदेश दिया मीनाक्षी देवी ने चिड़ियों के द्वारा नारी के खुले जीवन को दर्शाया अनुराग जोली ने नारी को नृत्य के माध्यम से स्वतंत्र होते हुए दिखाया रीना यादव ने गौरैया की तरह लुप्त होने वाले पक्षी की तरह नारी के सम्मान को जो गर्त में जा रहा है उसको बचाने का संदेश दिया अनीता गंगवार ने राधा किशन के प्यार को बांसुरी के द्वारा दिखाया यमन एजाज ने अपने चित्र में माता पिता के प्रेम को चारकोल टेक्निक के द्वारा दिखाया प्रीति राजपूत ने मधुबनी आर्ट को जीवित रखने के लिए शिव पार्वती को दिखाया आयोजक वसीम इदरीसी ने बताया इस प्रदर्शनी का मेन कार्य नव चित्रकारों को समाज के सामने अपनी बहुमुखी प्रतिभा को दिखाने के लिए समाज के सामने रूबरू कराते हुए भविष्य में इस प्रदर्शनी से बड़े एवं वर्कशॉप कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करते रहेंगे और कहां कि जल्द से जल्द हम हल्द्वानी में एक बड़ी प्रदर्शनी का कार्यक्रम करेंगे |

इस प्रदर्शनी का समापन कल 9 दिसंबर को शाम 4:00 बजे डॉक्टर सत्येंद्र सिंह एमएसआर तो एक्स प्रेसिडेंट ऑफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा सभी चित्रकारों को पुरस्कार वितरण एवं सर्टिफिकेट दिए जाएंगे इस मौके पर लखनऊ के आए चित्रकार हरिमोहन ने अपने चित्र में पेड़ के द्वारा नारी स्वरूप को अखंड शक्ति के द्वारा प्रदर्शित किया इस मौके पर विभिन्न चित्रकार शिवली खान वसीम इदरीसी हरिमोहन अनीशा आफताब नरेश कृतिका वैद्य गुरु चरण दीपा प्रीति गंगवार अनीता गंगवार तृषा कहकशा सिद्दीकी रागिनी आदि मौजूद रहे Iआयोजक मिस्टर एंड मिसेज शिवली एंड वसीम टैलेंट अकैडमी बरेली|

Related Articles

Back to top button
Event Services