National

अय्याश जिंदगी जीता है यह मुस्लिम नेता, हजारों महिलाओं से बनाए संबंध, अब कोर्ट ने सुनाई 1075 साल की सजा…

इस्लामिक टेलीविजन प्रचारक और लेखक अदनान ओक्तार को 1075 साल की सजा सुनाई गई है। मुस्लिमों के एक पंथ के नेता अदनान ओक्तार को इस्‍ताबुंल की एक अदालत ने 10 अलग-अलग अपराधों में यह सजा सुनाई है।

तुर्की में अदनान ओक्तार के खिलाफ आपराधिक गिरोह बनाने, धोखाधड़ी करने और यौन शोषण करने जैसे अपराधों के लिए सजा सुनाई गई है। अदनान ओक्तार लोगों को कट्टरपंथी मत के बारे में उपदेश देता था।

adnan oktar

ओक्तार को इस्तांबुल पुलिस ने जुलाई 2018 में गिरफ्तार किया था। 77 दूसरे लोगों के साथ उसे मुकदमे के दौरान हिरासत में रखा गया था। सुनवाई के दौरान अदनान के बारे में कई राज और खौफनाक यौन अपराधों का खुलासा हुआ।

अदनान ने दिसंबर में सुनवाई के दौरान जज को बताया था कि उसकी करीब 1000 गर्लफ्रेंड हैं। उसने कहा था, ‘महिलाओं के प्रति मेरे दिल में प्‍यार उमड़ रहा है। प्‍यार इंसान की खासियत है। यह एक मुसलमान की खूबी है।’

adnan oktar

एक अन्‍य सवाल के जवाब में उसने कहा था, ‘मैं बाप बनने की असाधारण क्षमता रखता हूं।’ उसके ए9 टीवी चैनल ने वर्ष 2011 में ऑनलाइन प्रसारण शुरू किया था जिसकी तुर्की के धार्मिक नेताओं ने कड़ी निंदा की थी।

एक महिला ने सुनवाई के दौरान बताया कि अदनान ने कई बार उनके और अन्‍य महिलाओं के साथ यौन शोषण किया। कई महिलाओं के साथ जबरन रेप किया गया और उन्‍हें गर्भनिरोधक दवाओं को खाने के लिए मजबूर किया गया। अदनान के घर से 69 हजार गर्भनिरोधक गोलियां मिली थीं।

adnan oktar

यह भी पढ़ें: अरेंज मैरिज के लिए हां कहने से पहले पार्टनर से जरूर पूछें ये 5 सवाल, फैसला करना आसान होगा…

यह भी पढ़ें: छोटे भाई को दिखाकर बड़े से करवाई शादी, फिर सास ने बनाया सभी बेटों से संबंध बनाने का दबाव…

Related Articles

Back to top button