अरेंज मैरिज के लिए हां कहने से पहले पार्टनर से जरूर पूछें ये 5 सवाल, फैसला करना आसान होगा…
शादी किसी के भी जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला होता है। शादी के बाद जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। शादी होने के साथ आपकी जिम्मेदारियां बढ़ने के अलावा आपकी फ्रीडम पर भी रोक लग जाती है।
ऐसे में यह बहुत ही जरूरी हो जाता है कि कि शादी करने से पहले आप अपने होने वाले हमसफर से ये सवाल जरूर पूछे ताकि शादी का फैसला करना आसान हो।
1: कहीं दबाव में तो नहीं हो रही है शादी
अपने पार्टनर से पहले ही इस बारे में पूछ लें कि क्या वो यह शादी अपनी मर्जी से कर रहे हैं या किसी दबाव में है।
कई बार लड़के-लड़कियां दवाब में शादी कर लेते हैं और बाद में एक-दूसरे से संतुष्ट न होने के कारण दोनों का ही जीवन बर्बाद हो जाता है।
2: शौक और आदतें क्या हैं ?
अपने पार्टनर की शौक और आदतें के साथ-साथ पसंद-नापसंद के बारे में पूछें।
ऐसा करने से आधी से ज्यादा चीजें अपने आप ही क्लीयर हो जाती हैं।
3: रोमांस के बारे विचार
शादी के पहले रोमांस के बारे में आपका साथी क्या सोचता है, यह जानना बहुत ही जरूरी है। शादी से पहले सेक्स के बारे में आपके साथी की क्या राय है।
हनीमून को लेकर उनकी क्या प्लानिंग है। क्या वह शादी के बाद भी दोस्तों से वैसे ही संबंध बनाए रखेगा, जैसे पहले रखता है…. आदि सवाल अपने साथी से जरूर करें।
4: नौकरी वाली लड़की से कोई दिक्कत तो नहीं
यह जानना बहुत जरूरी है कि आपका साथी अपने करियर में क्या मुकाम हासिल करना चाहता है।
साथ ही यह बात भी क्लीयर कर लेनी चाहिए कि अगर आप शादी के बाद जॉब करना चाहें तो उसे कोई दिक्कत तो नहीं।
5: फैमिली प्लानिंग
शादी से पहले फैमिली प्लानिंग के बारे में अपने पार्टनर के विचार जानना बहुत जरूरी है।
बात आगे बढ़ने से पहले ही यह पूछ लेना चाहिए कि वह शादी के बाद कब और कितने बच्चे चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: 81 साल महिला ने 35 साल के युवक से की शादी, अब रोते हुए गुजर रही हैं रातें…
यह भी पढ़ें: 3 लाख में बिकता है यह 2 का सिक्का, अगर आपके पास है तो बन सकते लखपति…
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601