Social

वन एवं पर्यावरण मंत्री बनने के बाद पहला पौधारोपण कर दिया बड़ा संदेश…

पौधारोपण कर दिया बड़ा संदेश...

जनकपुरी में जनकपुरी राजेंद्र नगर क्षेत्र वासियों ने माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार  डॉ अरुण कुमार   जी का किया भव्य स्वागत एवं पौधारोपण कर दिलवाया पर्यावरण का संदेश ,कार्यक्रम मुख्य अतिथि एवं माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार  डॉ अरुण कुमार जी”को वन एवं पर्यावरण,जन्तु उद्यान एवम जलवायु परिवर्तन मंत्री जी कहां की आज मैं विधायक बना मंत्री बना वह सब क्षेत्र की जनता की वजह से बना सभी का संबोधन द्वारा धन्यवाद किया और मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उस जिम्मेदारी द्वारा जनता की पूर्ण तरह सेवा करूंगा,कार्यक्रम संयोजक श्री पंकज साहनी जी ने कहा की पिछले दो कार्यकाल में  माननीय विधायक जी ने बहुत ही अच्छा कार्य किया अब माननीय मंत्री पद ग्रहण करने के बाद बरेली और प्रदेश की जनता को आप से सहायता प्राप्त होगी,कार्यक्रम अध्यक्ष श्री राकेश सेठी जी ने कहा कि इस भव्य आयोजन के लिए आदरणीय साहनी जी वह क्षेत्र की जनता को बहुत-बहुत बधाई माननीय मंत्री जी ने आकर हम सब का मान बढ़ाया समस्त आगंतुकों का बहुत-बहुत धन्यवाद*इस उपलक्ष में ‌ जनकपुरी पार्क में पौधारोपण  डॉ अरुण कुमार जी ने मंत्री पद ग्रहण करने के पश्चात प्रथम बार कर पौधारोपण का जनता को संदेश दिया I  इस कार्यक्रम में पंकज साहनी,  डॉक्टर के एम अरोड़ा, आरेंद्र अरोड़ा, सतीश कातिब,  सुनील खत्री, विक्रम साहनी, अमित कुमार सक्सेना, मोहित अरोड़ा, श्रीमती अनीता मुकेश, डॉक्टर विमल भारद्वाज, प्रदीप देवल, मुनमुन सक्सेना, राजेश कुदेशिया,  हैप्पी अरोरा, अजय बजाज आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र पटवा ने किया.

Related Articles

Back to top button
Event Services