Entertainment

थर्ड बैल आर्ट एंड कल्चर सोसायटी दिल्ली द्वारा प्रस्तुत नाटक बड़े भाई साहब का मंचन

मुंशी प्रेमचंद की कहानी बड़े भाई साहब का मंचन...

थर्ड बैल आर्ट एंड कल्चर सोसायटी दिल्ली द्वारा प्रस्तुत नाटक बड़े भाई साहब का मंचन एक्टिंग गुरु इंस्टिट्यूट मे किया गया आज कहानियों का रंग मंच श्रृंखला के तहत  मुंशी प्रेमचंद की कहानी बड़े भाई साहब का मंचन थर्ड बैल आर्ट एंड कल्चर सोसायटी दिल्ली द्वारा सादिक खान के निर्देशन में किया गयाएक्टिंग गुरु थिएटर क्लब के कलाकार लगातार हिंदी के प्रसिद्ध कहानिकारों की कहानियो को रंगमंच का रूप दे रहे हैनाटक के निर्देशक सादिक खान ने बताया लोगो को कहानियां सुनना बचपन से पसंद है हम दर्शकों को रंगमंच के माध्यम से कहानीयों से जोड़ने का काम कर रहे हैं कहानियो को रंगमंच श्रृंखला के तहत हरिशंकर परसाई की कहानी रामसिंह की ट्रेनिंग का मंचन जल्दी होगा सादिक बताते है की हमारे पास सुविधाओं का अभाव जरूर है परंतु छोटी सी जगह पर भी हम कम लोगों के लिए भी नाटक कर सकते हैं इस नाटक में दर्शकों के लिए केवल 20 सीटे ही है जब भी दर्शक बढ़ते हैं तो इस नाटक की प्रस्तुति पुनः किसी निश्चित दिन पर की जाएगी स्टेज पर कलाकारों में सूरज शर्मा, अर्जित सक्सेना,आदित्य सक्सेना इरफान सैफी,,मोहम्मद शाबाब अंसारी, फरदीन हुसैन,स्टेज से परे मनजीत सिंह राठौर,आकाश कुमार, ,साहिर हुसैन खान,तहसीन खान मोहम्मद दानिश अंसारी आसान रज़ा सोहिल अली सफल प्रस्तुति के लिए निदेशक सादिक़ हुसैन का सभी कलाकारों ने आभार व्यक्त किया

Related Articles

Back to top button
Event Services