Tour & Travel

क्या आप भी है रोमांच के शौक़ीन तो एक बार जरुर करें इन जगहों की सैर

यदि आप रोमांच पसंद इंसान है या घर बैठे बैठे बोर हो गए है और कुछ रोमांचित करने का सोच रहे है तो आपको एक बार ग्रैंड कैन्यन जरूर जाना चाहिए. यहाँ जाने के बाद आप जोश से भर जाएंगे. तो चलिए इसके बारे में और जानते है. 

ग्रैंड कैन्यन घाटी संयुक्त राज्य अमेरिका के एरिजोना राज्य से होकर बहने वाली कोलोरेडो नदी की धारा से बनी तंग घाटी है. यह घाटी अधिकांशत: ग्रैंड कैन्यन नेशनल पार्क से घिरी है जो अमेरिका के सबसे पहले राष्ट्रीय उद्यानों में से एक था. भू-विशेषज्ञों के अनुसार कोलोरेडो नदी के बहाव से ग्रैंड कैन्यन घाटी कोई साठ लाख वर्ष पूर्व अस्तित्व में आई थी. यह घाटी 446 किलोमीटर लंबी और छह हजार फीट गहरी है. 277 कि॰मी॰ लंबी इस घाटी विभिन्न स्थानों पर इसकी चौड़ाई 6.4 से 29 कि॰मी॰ तक है और गहरायी एक मील (183 कि.मी.) तक है. 
 
कोलोरेडो नदी में भी पर्यटक कई तरह के जल-क्रीड़ा (वाटर स्पोटर्स)का आनंद भी उठाते हैं. इस विशालकाय घाटी को देखने के लिए पर्यटकों को हवाई जहाज की सुविधा भी मिलती है. एक विशाल प्राकृतिक अजूबे के साथ ही ग्रैंड कैन्यन अमेरिका के सबसे बड़े पर्यटक केंद्रों में से एक है.

Related Articles

Back to top button
Event Services