Sports

इस बार 26 मार्च से शुरू हो रहा IPL 2022, जानिए कब होगा फाइनल

IPL 2022 के 15वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. IPL इस बार 26 मार्च शनिवार से शुरू होने जा रहा है, जो 29 मई तक मुंबई और पुणे के कुल 4 मैदानों पर खेली जाएगी. फैन्स के लिए सबसे बड़ी खबर यह है कि मैच के दौरान दर्शकों को स्टेडियमों में आने की अनुमति दे दी गई है. हालांकि, शुरुआत में स्टेडियम की कुल क्षमता के 40 फीसदी दर्शक ही मैच देखने आ सकेंगे.

यदि बाद में भी कोरोना महामारी के हालात काबू में रहते हैं और मामलों में कमी आती है, तो बाद में दर्शकों की तादाद को और बढ़ाया जा सकता है. हालांकि दर्शकों के प्रवेश पर महाराष्ट्र सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार, समय-समय पर कदम उठाए जाते रहेंगे. इस बार इस लीग में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं. गुरुवार को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद IPL के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा कि, ‘IPL 2022 शनिवार 26 मार्च से आरंभ होगा. इस बार फैसला लिया गया है कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और ब्रैबोर्न स्टेडियम सहित नवी मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान और पुणे के गाहुंजे स्टेडियम में 74 मुकाबले खेले जाएंगे.’ 

बता दें कि इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में दो नई टीमों लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटन्स को शामिल किया गया है. एक सूत्र ने बताया है कि, ‘दर्शकों को महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक ही इजाजत दी जाएगी और शुरूआत में यह स्टेडियम की क्षमता की 40 फीसद होगी. यदि कोरोना हालात काबू में रहते हैं और मामलों में गिरावट आती है तो टूर्नामेंट के अंत में दर्शकों की तादाद शत प्रतिशत की जा सकती है.’  

Related Articles

Back to top button
Event Services