Uttar Pradesh

आबकारी विभाग द्वारा माह जून में पकड़े गये कुल 4905 अभियोग व बरामद की गयी 1.65 लाख ली0 अवैध शराब

लखनऊः 13 जुलाई 2020
प्रदेश में अवैध मदिरा के निर्माण, तस्करी एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिये आबकारी विभाग द्वारा लगातार दबिश की कार्यवाही की जा रही है। माह जून, 2020 में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में की गयी प्रवर्तन कार्यवाही के फलस्वरूप 4905 मुकदमे पकडे़ गये, जिसमें 1.23 लाख ली0 कच्ची शराब, 25 हजार ली0 देशी शराब और 17 हजार ली0 अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। इस कार्यवाही में 1527 मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया और अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त कुल 28 वाहन बरामद किये गये, जिसकी जब्ती की कार्यवाही की जा रही है।
यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव, आबकारी श्री संजय आर0 भूसरेड्डी ने बताया कि विगत चार दिवसों में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कुल 401 अभियोग पकड़े गये, जिसमें 10,295 ली0 अवैध मदिरा बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 34,895 कि0ग्रा0 लहन को नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में 23 व्यक्तियों को जेल भेजा गया तथा 06 वाहन बरामद किये गये।
अपर मुख्य सचिव, आबकारी ने बताया गया कि शराब उपभोक्ताओं को मानक के अनुरूप शराब प्राप्त हो सके, इसके लिये प्रदेश के समस्त जनपदों में निरन्तर प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही क्षेत्रीय अधिकारियों से दुकानों के निरीक्षण की कार्यवाही भी कराई जा रही है। माह जून, 2020 में 14 दुकानों पर अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक पर बिक्री करते हुए दुकानें पकड़ी गयी, जिसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी। प्रवर्तन अभियान के दौरान अवैध मदिरा के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों पर लगातार निगाह रखी जा रही है।

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services