Talk Point

पीलीभीत गैस एजेंसी के डिस्ट्रीब्यूटर से विशेष वार्ता

गैस सर्विस डिस्ट्रीब्यूटर के संचालक असद जावेद अंसारी से कोविड-19 को लेकर एड इवेंट मीडिया कि खास बातचीत

देखिए यह विशेष रिपोर्ट -प्रांजल गुप्ता -पीलीभीत

https://youtu.be/vIEo1xYpD3Y

पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है बही यूपी का पीलीभीत जिला भी इस भयंकर महामारी की गिरफ्त में है। पीलीभीत जिले में इस समय कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 75 के आस-पास हो चुकी है। बही 43 मरीज ठीक भी हो चुके है इसके अलावा कुल एक्टिव केस 32 हो चुके है।

बही बात पीलीभीत गैस सर्विस डिस्ट्रीब्यूटर के संचालक असद जावेद अंसारी से कोविड-19 को लेकर एड इवेंट मीडिया के संवाददाता ने खास बातचीत की जिसमे जाना कि किस तरह घर-घर गैस के सिलेंडर मुहैया कराए जा रहे है। बही होम डिलीवरी के लिए क्या -क्या एहतियात बरती जा रही है।
इसके अलावा गृहणियों को किस तरह जागरूक किया जा रहा है।
कि किस तरह गैस चूल्हे का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

 

Related Articles

Back to top button