Viral

कोचिंग संचालक से दोस्ती कर युवक ने बनाए शारीरिक संबंध, फिर अश्लील वीडियो-तस्वीरें की वायरल…

प्रदेश में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है, यहां एक शख्स ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि कोचिंग संचालक (coaching director) से एक युवक ने पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की। फिर शारीरिक संबंध बनाए। पैसे का लेन-देन भी शुरू हो गया।

बात बिगड़ी तो युवक ने समलैंगिक संबंधों के फोटो-वीडियो वायरल कर दिए। मिली जानकारी के मुताबकि घटनाक्रम लॉकडाउन के समय से चला आ रहा है। सोमवार को पीड़ित बहोड़ापुर थाने पहुंचा और शिकायत की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें..अपने ही ‘रेप’ से घबरा गईं थी माधुरी ​दीक्षित, हो गया था ऐसा हाल…

फेसबुक पर  दोस्ती कर बनाए संबंध…

दरअसल ग्वालियर के बहोड़ापुर के पंचशील नगर में एक 23 वर्षीय युवक कोचिंग चलाता है। लॉकडाउन के दौरान कोचिंग बंद थी। जून में उसको सोशल मीडिया पर समीर खान नाम के युवक अच्छी दोस्ती हो गई। समीर काफी स्मार्ट था। एक दिन वह उसकी कोचिंग पर मिलने आया। कोचिंग में कोई नहीं था। यहां समीर ने कोचिंग संचालक के साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद वह चला गया।

अगले दिन कॉल कर 16 हजार रुपए मांगे। कोचिंग संचालक (coaching director) ने रुपए दे दिए। कुछ दिन बाद जब कोचिंग संचालक ने रुपए मांगे तो समीर उसे धमकाने लगा और उस दिन के खींचे फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फिर संबंध बनाए। बदनामी के डर से काफी दिन तक कोचिंग संचालक यह सहता रहा। आरोपी समीर ने पीड़ित को बताया कि सोशल मीडिया पर लड़कों को फंसाकर उनसे संबंध बनाना उससे अच्छा लगता है।

पैसे मांगने पर वीडियो किया वायरल…

इसके बाद उसने कोचिंग संचालक से और रुपए मांगे, जब पीड़ित ने विरोध किया। इस पर आरोपी ने उसका वीडियो वायरल कर दिया। परेशान होकर पीड़ित बहोड़ापुर थाना पहुंचा। पुलिस ने सोशल मीडिया के अकाउंट से जांच की तो पता लगा कि समीर खान आरोपी का फेक नाम है। असल में उसकी पहचान शाकिर पुत्र इरफान खान निवासी सिकंदर कंपू है।

ये भी पढे़ें..सावधान ! दुनिया का सबसे मनहूस मोबाइल नंबर, जिसने भी यूज किया उसके साथ हुआ ऐसा…

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- 
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button