Social

अपने ही ‘रेप’ से घबरा गईं थी माधुरी ​दीक्षित, हो गया था ऐसा हाल…

आज के दौर बॉलीवुड फिल्‍मों किसिंग सीन और इंटिमेंट सीन आम हो गये है, लगभग हर फिल्‍म में ऐसे सीन होती ही है। लेकिन इस सीन को शूट करना इतना आसान नहीं होता है जितना देखने में लगता है।

कई बार ऐसी परिस्थितियां बन जाती है जब इनको करते समय एक्‍टर व एक्‍ट्रेस अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर पाते है और उन्‍हें शर्मिंदा हो पड़ता है। कुछ ऐसा ही हुआ था अपने जमाने के फेमस विलेन्स में शामिल रंजीत और ध​क धक गर्ल माधुरी ​दीक्षित के साथ।

​बात 1989 में आई फिल्म ‘प्रेम प्रतीज्ञा’ से जुड़ी है। इस फिल्म में एक रेप सीन शूट हुआ। सीन में रंजीत माधुरी का रेप करते हैं। लेकिन रेप सीन शूट करते समय रंजीत अपना नियंत्रण खो बैठे। इस सीन के बाद माधुरी बहुत ही ज्यादा डर गईं थी।

कहा जाता है कि सीन की शूटिंग के दौरान ही माधुरी ने रंजीत से साफ कह दिया था कि वो उन्हें हाथ भी न लगाए। लेकिन फिल्म के अंदर रेप का सीन जरूरी था। इसलिए माधुरी दीक्षित भी इसके लिए तैयार थी।

यह भी पढ़ें: नए साल मे कैसे बदल जाएगा टोल कनेक्शन का तरीका जाने…

यह भी पढ़ें: यहां मंदिर की रक्षा करता है मगरमच्छ, प्रसाद से भरता है पेट, जानें क्या है इसकी अनोखी कहानी

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services