National

महिला ने एक साथ 11 बच्चियों को दिया जन्म, डॉक्टर भी हैरान…

कुदरत का करिश्मा भी अजीब होता है कब यह अपना कौन संग किस रूप में दिखाए इसकी कोई गारंटी नहीं ले सकता है. ऐसा ही कुदरत का करिश्मा इंडियाना में हुआ है. जहां 42 साल की एक महिला ने एक साथ 11 बच्चों को जन्म दिया है. 42 साल की उम्र में 11 बच्चों को एक साथ जन्म देने की इस घटना को एक बड़े आश्चर्य और विश्व रिकॉर्ड की तरह देखा जा रहा है. महिला (Woman) का नाम मारिया हर्नानडेस है.

ये भी पढ़ें.. महिलाओं की संतुष्टि के लिए बेस्ट है यह सेक्स पोजीशन

जब मारिया (Woman) हर्नानडेस को डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल लाया गया तो सभी लोग इनको देख कर हैरान थे. सभी की हैरानी उस समय और बढ़ गई जब इस महज ने 17 मिनट में 11 बच्चियों जन्म दिया। डॉक़्टर इस बात को लेकर भी चकित हैं कि सभी पैदा हुई बच्चियां बिल्कुल सही हैं और तन्दुरुस्त भी.

लोग इस घटना को चमत्कार मान रहे

सभी लोग इस घटना को चमत्कार मान रहे हैं। डिलीवरी टीम के डॉक्टर्स का कहना है कि वो देखते रह गए कि एक के बाद एक लड़की जन्म ले रही है और महज 17 मिनट में इन 11 बच्चियों ने जन्म लिया। हम इसे चमत्कार ही कह सकते हैं.

दूसरी ओर मारिया (Woman) ने पति का कहना है कि गोदभराई के समय उन्हें काफी दिक्कतें आई थी, लेकिन अब सभी बच्चियां पूरी तरह स्वस्थ है, अब रीले चिल्ड्रन अस्पताल में हैं. एक साथ इतने बच्चों का माता -पिता बनने पर पूरी दुनिया इस जोड़े को बधाई दे रह हैं.

ये भी पढ़ें.. लड़कियों को सेक्स के ये 6 तरीके हैं बेहद पसंद….

Related Articles

Back to top button