EducationUttar Pradesh

आल्मा मातेर में हुआ विंटर कार्निवल का आयोजन

बरेली : दिनांक 24 दिसंबर 2022 को आल्मा मातेर में विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया। जिसमें मेले के साथ-साथ सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसद सदस्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री, भारत सरकार, लोक उद्यम समिति के अध्यक्ष माननीय संतोष गंगवार रहे । विद्यालय चेयरमैन राजीव ढींगरा, निर्देशक प्रत्यक्ष ढींगरा व प्रधानाचार्य पूनम मुख्य अतिथि का पौधा देखकर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय संतोष गंगवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । तत्पश्चात विद्यालय के सांस्कृतिक विभाग की छात्राओं ने स्वागत नृत्य की सुंदर प्रस्तुति के साथ उनका स्वागत किया। इस अवसर पर माननीय संतोष गंगवार जी ने अपने भाषण में विद्यालय की प्रगति एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ।
इस अवसर पर बरेली के गणमान्य अतिथियों में दिशा स्कूल की पुष्पा गुप्ता एवं डॉ अरुण कुमार, विधायक, विधान सभा के सदस्य, वन और पर्यावरण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश सरकार। गुलशन आनंद, पूर्व नगरसेवक, नगर निगम बरेली। संजीव अग्रवाल विधान सभा के सदस्य, उत्तर प्रदेश सरकार। बरेली नगर निगम महापौर डॉ उमेश गौतम गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। बरेली के इन विशेष अतिथियों ने कार्निवल की शोभा में चार चांद लगा दिए ।

कार्यक्रम 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चला। कार्निवल में शांति बुक हाउस, टीवीएस, फ्यूचर ग्रुप, स्टूडियम एंपोरियम आदि के स्टाल लगे । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न गीत व नृत्य प्रस्तुत किया । जिसमें सामूहिक नृत्यों की श्रेणी में स्वागत गीत, राजस्थानी नृत्य, कुमाऊनी नृत्य, गोवानीज गीत, ऑल इज वेल, डाक बाबू , सोशल मीडिया की अदालत की प्रस्तुतियां विशेष रूप से सराहनीय रहीं ।
कार्यक्रम के आयोजन में उपप्रधानाचार्य शुभेन्दु दत्ता, गुरजीत कौर, गंजेन्द्र नेगी, रश्मि भसीन, नीतू अरोरा, अंजना अरोरा, अमिता, डा राका, आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा ।
कार्यक्रम के संचालक के रूप में कक्षा 9 की उज्जवल ,कनिका ने सफल संचालन किया ।

Related Articles

Back to top button
Event Services