National

दिलदहला देने वाली घटना : कैंची से काटा पत्नी का गला, फिर शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर फेंका…

एक पति ने अपनी पत्नी का कैंची से गला काटकर धड़ से अलग कर दिया और फिर शव को कई टुकड़ों में काटकर फेंक आया। यह रूह कंपा देने वाली घटना फरीदाबाद की है।

अब इस मामले में अदालत ने दरिंदे पति को फांसी की सजा के साथ-साथ 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। घटना 17 मार्च 2018 की है।

पति संजीव कौशिक ने कैची से ही पत्नी अंजू का गला काटकर धड़ से अलग कर दिया और फिर शव को कई टुकड़ों में काटकर दिल्ली में फेंक आया।

पहले से ही दोनों में मनमुटाव चल रहा था। दरअसल, संजीव अपनी पत्नी के साथ अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इस वजह से दोनों में अनबन रहती थी।

वो पत्नी के साथ मारपीट किया करता, लेकिन 17 मार्च, 2018 को तो उसने हैवानियत की हद पार कर दी। उसने बेहद निर्ममता से पत्नी की गर्दन तोड़ दी।

इसके बाद कैंची से उसका गला धड़ से अलग कर दिया। फिर उसने शव के टुकड़े करके दिल्ली के लाजपतनगर ले आया और उन टुकड़ों को वहीं फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया।

यह भी पढ़ें: अब तक मिल 72 शव- चमोली आपदा का 22 वां दिन

यह भी पढ़ें: पत्नी को काली, भद्दी और मोटी कहकर घर से निकाला, कहा- मेरी प्रेमिका दुबली सुन्दर…

Related Articles

Back to top button