National

पत्नी को काली, भद्दी और मोटी कहकर घर से निकाला, कहा- मेरी प्रेमिका दुबली सुन्दर…

पत्नी को काली, भद्दी और मोटी कहकर पति ने अपनी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद महिला पुलिस थाने गई और अपने पति के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. पूरा मामला गुजरात के अहमदाबाद की है, जहां शिकायत में पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति उसके साथ मारपीट करता था, लेकिन अब उसे मोटी, काली और बदसूरत कहकर घर से निकाल दिया है.

महिला ने बताया कि उसकी शादी 12 साल पहले मुंबई के ग्रांट रोड में रहने वाले एक व्यक्ति से हुई थी. महिला ने बताया कि शादी के बाद से ही उसके पति और ससुराल के लोग काली और बदसूरत कहकर ताने मारते थे. इसके लिए दहेज की भी मांग की जाती थी.

जब मायके वालों ने कहा कि वे अब दहेज़ देने में असमर्थ हैं तो मेरे पति व ससुराल वाले मुझे बात-बात में पीटने लगे. हर बात में ताना देकर कहते थे कि मेरी प्रेमिका बहुत सुन्दर, दुबली और गोरी थी, लेकिन मैंने तुमसे शादी कर ली. अब मुझे पछतावा होता है कि मैंने क्यों तुमसे शादी की. हर दिन उसकी पिटाई की जाती थी और सुसरालवाले उसे उकसाते थे.

इतना ही नहीं उसके पति और ससुराल वाले उसे अपशगुन बताते थे और कहते थे कि जिसका भाई नहीं है वह बेटे को जन्म कहाँ से दे पाएगी? अब तो पति ने काली कहकर घर से निकाल दिया है. इसके बाद पीड़िता पुलिस थाने पहुंची और पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.

यह भी पढ़ें: पति रितेश संग सबके सामने ठुमके लगाएगी राखी सावंत, जानिए क्या है पूरा सच

यह भी पढ़ें: चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामला: ग्रुप सेक्स करता था JE रामभवन पत्नी भी रहती थी शामिल…

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- 
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button