Education

UKSSC ने 513 पदों पर निकली भर्तियां, जानें पूरी डिटेल

उत्तराखंड अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग (UKSSC) ने समूह ‘ग’ में राजस्‍व विभाग के तहत पटवारी और लेखपाल के पदों पर योग्‍य अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। डायरेक्ट भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्‍छुक अभ्यर्थी सभी आवश्यक निर्देश जारी नोटिफिकेशन में चेक कर 05 अगस्‍त तक ऑनलाइन आवेदन कर दें।

पदों का विवरण:-
राजस्‍व उपनिरीक्षक (पटवारी) – 366 पद
राजस्‍व उपनिरीक्षक (लेखपाल) – 147 पद
कुल – 513 पद

शैक्षणिक योग्यता:-
अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। 

आयु सीमा:-
आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 28 वर्ष पटवारी पद के लिए तथा 21 से 35 वर्ष लेखपाल पद के लिए तय की गई है। लिखित परीक्षा में बराबर नंबर आने पर सीनियर अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। 

वेतनमान:-
चयनित अभ्यर्थियों को 29,200/- रुपये से 92,300/- रुपये तक का मासिक वेतन प्राप्त होगा। 

चयन प्रक्रिया:-
अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा और ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन लिखित परीक्षा में प्रर्दशन के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा के सिलसिले में कोई भी जानकारी अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर दे दी जाएगी। यह भर्ती अराजपत्रित एवं स्‍थायी पदों पर की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन sssc।uk।gov।in पर स्‍वीकार किए जाएंगे। 

Related Articles

Back to top button
Event Services