National

बिल्ली को मारने के लिए मां ने दूध में मिलाया था जहर, गलती से पी गया बच्चा, फिर तड़प-तड़प कर…

एक महिला ने बिल्ली को मारने के लिए दूध में जहर मिलाया था। वो दूध बिल्ली ने तो नहीं पिया लेकिन महिला के बच्चे ने पी लिया। जहर मिला दूध पीने से 12 साल के बच्चे की हालत खराब होने लगी परिवार के लोग बच्चे को गोद में उठाकर सदर अस्पलात पहुंचे।

डॉक्टर बच्चे का इलाज कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बच्चे की स्थिति पहले बेहतर है। अस्पताल लाने में थोड़ी देर हो जाती तो कुछ भी हो सकता था। मामला झारखंड के गढ़वा से लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यह घटना दर थाना क्षेत्र के मेढना गांव में हुई।

boy

इस घटना के बाद बच्चे की मां ने बताया कि उनके घर में बिल्ली बहुत परेशान कर रही थी। बार-बार नुकसान हो रहा था बिल्ली को मारने के लिए उसने दूध में चूहा मारने वाली दवा मिलाकर घर में रख दी थी। लेकिन उस दूध मेरा बेटा ही पी लेगा इसका बारे में मैंने जरा भी नहीं सोचा।

महिला ने बताया कि घर में उसने किसी को नहीं बताया था कि उसे दूध में जहर मिलाकर रखा है। उसका बेटा बाहर से खेलकर आया और उसने बिना पूछे दूध पी लिया और उसकी तबियत खराब हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा अब खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ें: जौनपुर में बच्‍ची संग दुष्‍कर्म और एसिड से जलाकर मारने वाले को 7 माह के अंदर फांसी की सजा

यह भी पढ़ें: निया शर्मा ने फिर अपनी अदाओं से फैंस को किया घायल, फोटोज शेयर कर लिखा….

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- 
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button