GovernmentNational

पी0एम0 पोषण (मध्यान्ह भोजन) में नवीन मेन्यू लागू करने के लिए शासनादेश जारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने पी0एम0 पोषण योजनान्तर्गत वर्तमान में प्रचलित परिवर्तन लागत की दर में छात्रों के मेल्यू मंे और अधिक पोषक तत्व उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 14 अगस्त, 2023 को शासनादेश जारी कर सभी जिलाधिकारियों को निर्धारित साप्ताहिक मेन्यू में परिवर्तन के साथ नवीन मेन्यू लागू करने के निर्देश दिये गये हैं। जारी निर्देश के अनुसार सोमवार को 100 बच्चों हेतु निर्गत नवीन मेन्यू में रोटी-सोयाबीन की बड़ीयुक्त मौसमी सब्जी एवं ताजा मौसमी फल प्राथमिक स्तर पर दिये जाए। मंगलवार को चावल-सब्जी युक्त दाल, बुधवार को मौसमी सब्जी एवं सोयाबीन की बड़ी युक्त तहरी तथा दूध, बृहस्पतिवार को रोटी एवं सब्जी युक्त दाल, शुक्रवार को मौसमी सब्जी एवं सोयाबीन की बड़ी युक्त तहरी अथवा मूंग की दाल एवं मौसमी सब्जी युक्त बाजरा की खिचड़ी तथा शनिवार को चावल-सब्जी युक्त दाल दी जाए।

Related Articles

Back to top button
Event Services