SocialUttar Pradesh

फिरोजाबाद पहुचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू फिरोजाबाद में रहस्मयी बीमारी से पचास से अधिक बच्चों की मौत और 200 अधिक बच्चों व लोगो के गम्भीर रूप से बीमारों को देखने सरोजनी नायडू हास्पिटल व मृतको के परिजनों से घर जाकर संवेदना व्यक्त की।  बीमारों के लिए जरूरी खून की व्यवस्था के लिये स्वय रक्तदान किया और उनके साथ तमाम कांग्रेसजनों ने भी रक्तदान किया और चिक्तिसको से पूरी स्थिति की जानकारी प्राप्त की।
       प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने फिरोजाबाद की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि 50 बच्चों की दुःखद मौत व 200 लोगो का गम्भीर रूप से बीमार होना सरकार की लापरवाही और उत्तरप्रदेश की ध्वस्त हो चुकी स्वास्थ्य सुविधाओं का जीता जागता प्रमाण है, इस दुखद घटना के लिये राज्य की योगी सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है, उंन्होने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की बड़ी तैयारी के दावे की पोल भी खुल गयी कि रहस्मयी वायरल से फिरोजाबाद सहित प्रदेश भर में सौ लोगो की मौत हो गयी और सरकार सब दुरुस्त होने का दावा निर्लज्जतापूर्वक कर रही है।
        प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जब योगी सरकार एक साधारण वायरल से हुई मौतें नही रोक सकती तो कोरोना की तीसरी लहर को यह कैसे रोक पाएगी यह यक्ष प्रश्न प्रदेश के सामने खड़ा है, उंन्होने कहा कि योगी सरकार संकट आपदा से निपटने में पूरी तरह विफल साबित हुई है, सुविधाओ के नाम पर मात्र झूठे आंकड़े है, उंन्होने कहा रहस्मयी वायरल से हुई मौतों के लिये योगी सरकार जिम्मेदार है जिसने अपने अब तक के पूरे कार्यकाल में कोई काम नही किया भाजपा व उसकी सरकार चुनावी मशीनरी मात्र है, जिसमे न कोई वेदना है न संवेदना है।
       प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ पूर्व सांसद श्री राकेश सचान, विधायक सोहिल अख्तर अंसारी, कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता श्री प्रदीप माथुर, करिश्मा ठाकुर, यूथ कांग्रेस पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री ओमवीर यादव, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्री विशाल राजपूत, जिलाध्यक्ष श्री संदीप तिवारी, महानगर अध्यक्ष श्री हाजी साजिद बेग, वकार खालिक व चांद कुरेशी आदि प्रमुख रूप से  थे।

Related Articles

Back to top button
Event Services