उगी हुई मूंछ के कारण महिला को मर्द बुलाते हैं लोग, भीड़ में जाते ही करते हैं गंदे- गंदे…

भगवान ने दुनिया में हर चीज सोच-समझ कर बनाई है। महिला और पुरुष के बीच कई तरह के अंतर बनाए गए। दोनों की बॉडी में अलग-अलग हार्मोन्स की वजह से चेंजेस दिखाई देते हैं। लेकिन कई बार इनमें डिस्बैलेंस आ जाता है, जिसकी वजह से इंसान को परेशानी का सामना करना पड़ जाता है।
ये भी पढ़ें.. दिल दहलाने वाली वारदात : बाप-बेटे ने महिला का किया गैंगरेप, फिर प्राइवेट पार्ट में लगाई आग…

डेनमार्क में रहने वाली 31 साल की एलडीना जगंजक जब युवावस्था में पहुंची, तो उनके बॉडी हार्मोन्स बदलने लगे। इस वजह से उनके चेहरे पर बाल आने लगे। इन बालों की वजह से उसके चेहरे पर मर्दों की तरह मूंछ उग आए हैं। पहले सोसाइटी के लोगों से मिलने वाले तानों की वजह से एलडीना बाल हटा लेती थी।

2020 में ऐसा करना बंद कर दिया
लेकिन अब मार्च 2020 के बाद उसने ऐसा करना बंद कर दिया है। एलडीना ने अपनी मूछों और बड़े-बड़े आईब्रोज के साथ ली गई तस्वीरें शेयर की है। साथ ही बताया कि कैसे इनकी वजह से अब वो बेहद कॉंफिडेंट हो गई हैं।

डेनमार्क में रहने वाली 31 साल की एलडीना जगंजक जब युवावस्था में पहुंची, तो उनके बॉडी हार्मोन्स बदलने लगे। इस वजह से उनके चेहरे पर बाल आने लगे। इन बालों की वजह से उसके चेहरे पर मर्दों की तरह मूंछ उग आए हैं। पहले सोसाइटी के लोगों से मिलने वाले तानों की वजह से एलडीना बाल हटा लेती थी। लेकिन अब मार्च 2020 के बाद उसने ऐसा करना बंद कर दिया है।
ये भी पढ़ें…पति दिन-रात करता था सेक्स, परेशान महिला ने सरकार से लगाई गुहार…
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।